राजीव गांधी को गाली देने के आरोप में नवाज़ुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर मुसीबत में घिरते हुए नजर आ रहे है। हाल ही रिलीज हुए नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज जिसका नाम Sacred Games है उसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गाली बकने के आरोप के तहत शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि ये वेब सीरीज भारत की पहली ओरिजनल वेब सीरीज है और एक नावेल की सच्ची कहानी का नाट्य रूपांतरण किया गया है।
इस वेब सीरीज ऐसी भाषा का भी प्रयोग किया गया है जो कि आपको फिल्मो में देखने को नहीं मिलता है क्योंकि ऐसी भाषा पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलना तय होता है।
इस वेब सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने बनाया है। इस सीरीज में सैफ अली खान और राधिका आप्टे भी नजर आ रही है।
बता दे कि इसके चलते एक युवक इस वेब सीरीज पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है कि इसमें राजीव गांधी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा किया गया है। इसके अलावा उनका कहना है कि राजीव गाँधी के कार्यकाल का वर्णन काफी ज्यादा तोड़ मरोड़ का सबसे सामने प्रस्तुत किया गया है। गौरतलब है कि नवाज ने वेब सीरीज में एक गैंगस्टर का रोल किया है।
इस शो पर कॉग्रेस के कार्यकर्ता जिनका नाम राजीव सिन्हा है उन्होने शिकायत दर्ज करवाई है कि शो में राजीव गाँधी तो फट्टू बोला गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गणेश गायतोंडे का रोल किया है। इसके आगे बात करें तो शो राजनीति, धर्म और अंतरंग सीन्स से भरा पड़ा है और सीरीज में 1975 की इमरजेंसी, बोफोर्स मामला और नसबंदी जैसे जैसी घटनाओं का काफी विस्तार से वर्णन किया गया है। बता दें कि इस सीरीज के चौथे भाग को लेकर राजीव सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराई है और कहा कि इसमें दिखाया गया है कि गणेय गायतोंडे यानि नवाजुद्दीन सिद्दीकी राजीव गांधी को कहते है कि उन्होने शाह बानो ट्पिल तलाक वाले मामले में राजनीति करने की कोशिश की है।
इसके अलावा कहा गया कि वो अपने पति को अदालत तक ले गई लेकिन राजीव गांधी के दबाव के कारण जज ने अपना फैसला बदल दिया था। इस बात को लेकर राजीव सिन्हा काफी ज्यादा खफा है और शिकायत दर्ज कराते हुए ये अपील की है कि जल्द ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने चाहिए। बता दें कि इस समय ये शो काफी ज्यादा ट्रेडिंग में है और लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।