मसूरी क्षेत्र के चहेते युवा नेता राजकुमार जायसवाल
अपनी मेहनत, कर्मठता और जुझारूपन के बलबूते राजनीति में अपनी दमदार पहचान बनाने वाले भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राजकुमार जायसवाल को आज हर कोई पहचानता है। मृदुभाषी स्वभाव के धनी राजकुमार ने अपनी राजनीति की शुरूआत छात्रसंघ से की थी। वे डीएवी महाविद्यालय से छात्रसंघ के महासचिव रह चुके हैं। इसके बाद आगे चलकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और पार्टी के एक सक्रिय पदाधिकारी के तौर पर पार्टी के हितों को लेकर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।
बहुत जल्द ही वे भाजपा के एक मजबूत स्तम्भ के रूप में जनता के बीच पहचाने जाने लगे। किन्तु राजकुमार जायसवाल का लक्ष्य बहुत बड़ा था वे भाजपा के भीतर रहकर समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने जनहित के कई कार्य किये। उनका कथन है कि “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” उनकी इसी कोशिश ने उन्हें जनता के बीच एक लोकप्रिय नेता के रूप में पहचान दिलाई। यदि उनके द्वारा किये गये जनसेवा के कार्यों की ही बात करें तो राजकुमार हमेशा से ही आम जनता से जुड़े रहे हैं। उन्होंने देहरादून समेत मसूरी क्षेत्र में जनहित के कई कार्यों को अंजाम दिया है।
मौजूदा समय में नरेन्द्र मोदी विचार मंच के प्रदेेश महामंत्री के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने हाल ही में नरेन्द्र मोदी विचार मंच के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा मसूरी के कुलड़ी में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। इस शिविर मे 672 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य चेक अप किया गया एवं 225 डाईबिटीज के मरीजाें का चेकअप किया गया और निःशुल्क दवा वितरित की गई।
मसूरी के साथ ही वे देहरादून के राजपुर, हाथीबड़कला और रायपुर क्षेत्रों में भी रामलीला, माता का जागरण, भण्डारा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का समय—समय पर आयोजन करते रहे हैं। आम जनता की तकलीफों को सुनना और उनके समाधान खोजना राजकुमार की आदत में शुमार है। हाल ही में मसूरी के पत्रकार सुनील सोनकर की दुकान में आग लगने की खबर सुनकर राजकुमार ने तत्काल घटना स्थल पर पंहुचकर हालचाल जाना।
उनकी इसी तत्परता और जनता के प्रति सच्ची सेवा की भावना ने उन्हें मसूरी क्षेत्र के चहेते युवा नेता के रूप में पहचान दिलायी है। राजकुमार जायसवाल आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मसूरी सीट से चुनावी मैदान में उतरकर अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं। जानकारों के अनुसार उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देख उनकी जीत निश्चित मानी जा रही है।