देहरादून। रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह बुधवार को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। राजनाथ सिंह के 73वें जन्मदिन पर वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- जनप्रिय राजनेता, बीजेपी परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं देश के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम जी की कृपा से आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति हो, यही प्रार्थना है।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- भाजपा के संगठन को मजबूत बनाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा व सेना को सशक्त करने में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी की भूमिका उल्लेखनीय है। वे कड़ी मेहनत और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़े हैं। वे भारत के रक्षा तंत्र को मजबूत करने और हमारे देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सबसे आगे हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *