रजनीकांत के बाद अब देवभूमि में शूटिंग करेंगे ‘बिगबी’
देहरादून। बॉलीवुड के सुपरस्टार एवं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली पहली साउथ फिल्म की शूटिंग निर्देशक टी तमिलवनन यहां करने का फैसला लिया है। बिग बी मार्च और अप्रैल माह में शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड में रहेंगे। उत्तराखंड के फिल्म निर्माता ओम प्रकाश भट्ट ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन किया है। बड़े बजट के इस मेगा प्रोजेक्ट में दक्षिण के सुपर स्टार एसजे सूर्या लीड रोल में दिखेंगे। नए साल में उत्तराखंड में आठ बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग होने जा रही है।
अमिताभ तमिल सिनेमा इंडस्ट्री में ‘उयारनधा मनिधन’ नामक फिल्म करने जा रहे हैं। सोमवार को फिल्म निर्माता भट्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। उनकी ये मुलाकात उत्तराखंड में एक द्विभाषी फिल्म की शूटिंग की संभावनाओं के संबंध में थी। उनके साथ दक्षिण के सुपरस्टार एसजे सूर्या, निर्देशक टी तमिलवनन, सुजय शंकरवार और डॉ. अंजलि नौरियाल भी शामिल थे। भट्ट ने सीएम को बताया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को साइन किया है। ये बड़े बजट का मेगा प्रोजेक्ट है।
दक्षिण की फिल्मों के सुपरस्टार एसजे सूर्या फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। यह पहली बार होने जा रहा है जब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन किसी भी दक्षिण भारतीय द्विभाषी फिल्म में अभिनय करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड करने की इच्छा है। ये शूटिंग यहां 35 से 40 दिन तक होगी। उन्होंने राज्य सरकार से अपेक्षित सहायता करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर व उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अफसर केएस चौहान भी मौजूद थे।
बताते चलें कि इस दौरान फिल्म निर्देशक टी तमिलवन और अभिनेता एसजे सूर्या ने मुख्यमंत्री को केदारनाथ प्रतिकृतियों को स्मृति चिन्ह के रूप में दिया। फिल्म निर्माता ओम प्रकाश भट्ट मराठी ब्लाक बस्टर ये रे ये पइसा और क्राइम पेट्रोल धारावाहिक को लेकर सुर्खियों में आए। कुछ साल पहले अपनी प्रोडक्शन कंपनी पर्पल बुल एंटरटेनमेंट को काफी धूमधाम के साथ लांच किया था। तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म मिलन टॉकीज फरवरी 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। भट्ट ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ फिल्म के भी निर्माता है, जिसमें लूलिया वेन्टॉर मुख्य किरदार में दिखेंगी। ये फिल्म मथुरा में शूट की जा रही है।
वहीँ राज्य के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड में शूटिंग को लेकर काफी उत्साह है। आठ से अधिक बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हो सकती है। मशहूर फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन नैनीताल में शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म निर्माता महेश भट्ट और पूजा भट्ट भी उत्तराखंड में शूटिंग के इच्छुक हैं। उत्तराखंड की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां लोग बहुत शांत और सहज और सहयोग करने वाले हैं। सरकार ने भी एकल खिड़की प्रणाली के जरिये फिल्म निर्माताओं को सुविधा दी है। उनके लिए अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में होगी, इसका फायदा राज्य को मिलेगा।