Breaking NewsEntertainment

रजनीकांत ने छुए अमिताभ के पैर, पढ़िए पूरी खबर

मुंबई। गोवा में बुधवार से शुरू हुए 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन औररजनीकांत ने एक-दूसरे को अपनी प्रेरणा बताया। दोनों हस्तियां दो बार मंच पर आईं। पहली बार, अमिताभ ने रजनीकांत को आइकॉन ऑफ द ईयर अवाॅर्ड दिया। इस दौरान रजनीकांत ने अमिताभ के पैर छुए। अमिताभ अक्सर पैर छूने वालाें काे राेकते हैं, लेकिन रजनीकांत ने यह सब इतनी तेजी से किया कि अमिताभ उन्हें रोक नहीं पाए।

इसके बाद, रजनीकांत ने अमिताभ को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया ताे अमिताभ ने उन्हें गले लगा लिया। कहा- रजनीकांत के साथ मेरी नोकझोंक चलती रहती है। वे मुझे सलाह देते हैं, ये करो, ये मत करो। लेकिन, हम एक-दूसरे की सलाह नहीं मानते। इससे पहले समारोह में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत राजनेता मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में रमेश सिप्पी, एन चंद्रा और पीसी श्रीराम को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर शंकर महादेवन ने प्रस्तुति दी। फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ट्वीट किया कि सिनेमा को सेलिब्रेट करने के लिए इससे बेहतर मंच नहीं हो सकता है।

फिल्म जगत के दो मेगास्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने एक-दूसरे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अमिताभ ने रजनीकांत को गोल्डन जुबली अवॉर्ड से नवाजा। वहीं, रजनी ने अमिताभ को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड प्रदान किया। रजनी ने यह पुरस्कार उन सभी निर्देशकों, निर्माताओं और लोगों को समर्पित किया, जिनके साथ वे अब तक काम कर चुके हैं।

फ्रांस की मशहूर अभिनेत्री ईसाबेल हप्पर्ट को उनकी एक्टिंग के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। ईसाबेल अब तक 120 फिल्मों में अपनी कलाकारी का दम दिखा चुकी हैं। इतना ही नहीं वे अब तक 16 बार सीजर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई हैं और दो बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। समारोह में इंटरनेशनल ज्यूरी के प्रमुख जॉन बैले का सम्मान किया गया।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौजूद थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में10 दिनों तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में दुनियाभर से करीब 9000 लोग शिरकत करेंगे।इसमें 76 देशों की 200 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

IFFI को संयुक्त रूप से केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय और गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा द्वारा आयोजित किया जाता है। 10 दिवसीय समारोह के पहले दिन इटालियन डायरेक्टर गोरान की फिल्म ‘डिस्पाइट द फॉग’ का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन ईरानी फिल्म ‘मार्ग एंड हर मदर’ के प्रदर्शन से होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button