Uttarakhand

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के विकास में अपनी अहम भागीदारी निभाई

Raj-Shekhar-Bhatt-3राज शेखर भट्ट

देहरादूून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धार्मिक क्षेत्र में भी अपना अभूूतपूर्व योगदान दिया है। मेले एवं पर्यटन तथा व्रत-त्यौहारों को भी उन्होंने अपनी पहचान बताया और कहा कि मेले, उत्सव, व्रत-त्यौहार एवं सांस्कृतिक आयोजन हमारे पर्यटन को बढ़ावा देंगे। जिससे कि हमारे राज्य के कोष में बढ़ावा हो और राज्य विकास के सागर में गोते लगाये। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खेती और वन-सम्पदा को बढ़ावा दिया है और किसानों के लिए किसान आयोग की स्थापना की बात कही। इस छोटे से व्याख्यान से जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के विकास में और राज्य को पूर्ण विकसित करने में अपनी अहम भागीदारी निभाई है।

माननीय मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस कार्यकाल के पूरे विवरण को देखते हुये यह कहा जा सकता है कि आगामी सरकार भी कांग्रेस सरकार ही होगी। इस सरकार की सत्ता पर आसीन भी माननीय हरीश रावत ही होंगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के विकास के लिए अनेक कदम उठाये, जो राज्य और जनता के हित में हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने पर्यटन, खेल, उद्योग, कृषि, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य अनेक क्षेत्रों में राज्य को मजबूत प्रदान की है। माननीय मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अनेक सुविधाओं से लाभ देने के प्रयास किये तथा अनेक क्षेत्रों में उनका प्रयास सफल रहा। उनके द्वारा चलाई गयी अनेक मुहिम और अभियान आज सफलता के चरम पर हैं।

cm-harish-news-sketchहालांकि, उत्तराखण्ड के स्त्री-पुरूष सभी अपने-अपने कार्यों में लगे रहे। अपनी पूंजी कमाना, अपना घर चलाना और उन्होंने अपने द्वारा बनाये गये उत्पादों से राज्य की जनता के लिए सुविधायें बटोरीं। जिस कार्य के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें मदद राशियां वितरित की। उनके उत्पादों के वितरण के लिए मेलों का आयोजन किया गया। अखबार बांटने वाले हॉकरों के लिए साईकिल बांटी गयी। वृद्धवस्था में जीवन-यापन कर रहे लोगों के लिए योजनायें बनी और दंतविहीनों को दांत वितरित किये गये। राज्य के हर जिलों निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाये गये और निशुल्क रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया गया।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में चल रहे सभी आयोजनों, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। वहीं दूसरी तरफ उनके द्वारा किये गये कार्यों पर नजर डालें तो पता चलता है कि अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी अहम दिखायी।


नीचे दिये गये लिंकों पर क्लिक करें और नजर डालें मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा किये गये कार्यों पर….

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया लौहु पुरूष का स्मरण

जनता को समर्पित हैं मुख्यमंत्री हरीश रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मनायी दीपावली

गुणवत्तायुक्त शिक्षा के क्षेत्र में हमारी पहचान बनी रहे : मुख्यमंत्री हरीश रावत

कैबिनेट ने बढ़ाई राज्‍य आंदोलनकारी चिन्हिकरण की कट ऑफ डेट

फूड सप्लीमेंट उपलब्ध करवाने की योजना प्रारंभ

विद्यालयों में ‘मिड डे मील’ के लिए गैस कनेक्शन व चूल्हा वितरण का औपचारिक शुभारम्भ

राज्य सरकार गांव-गांव के विकास के लिये सकल्पबद्ध है : CM

मुख्यमंत्री ने मृतक आत्माओं के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की

रज्जूमार्ग का शिलान्यास, सुविधायें बेहतर

स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं का पूरा विवरण तैयार करे: हरीश रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बौना लोगों को भी पेंशन लागू

हरीश रावत के अलावा कोई चेहरा मुख्यमंत्री के लायक नहीं

तैयार किया जा रहा है फ्लक्चुएशन रहित बिजली देने के लिए व्यापक नेटवर्क

डेंगू समाप्ति के लिए सफाई की जरूरत

मुख्यमंत्री ने दिया आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन

मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना

देवभूमि रामलीला का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन

सीएम ने की लोक सेवा आयोग के सदस्यों से भेंट

कल्याण व विकास हेतु प्रतिबद्ध है “राज्य सरकार”

महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करना अति आवश्यक

ग्राम पंचायतों को डिजिटल ग्राम बनाया जा रहा है

राज्य सरकार वाल्मीकी समाज के साथ खड़ी है : CM

आंदोलनकारी जोध सिंह बोरा के निधन पर गहरा दुःख

मीडिया की भूमिका अत्यन्त रचनात्मक

केदारनाथ मार्ग पर अब भी कुछ अर्ध-अनुत्तरित प्रश्न

आवाज को ताकत दिए बिना सच्चा लोकतंत्र कायम नहीं किया जा सकता : CM

स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू

Advertisements
Ad 13

60 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

उत्तराखण्ड : तकनीकि शिक्षा पर सर्वाधिक धनराशि व्यय करने वाला राज्य

दक्ष मानव संसाधन तैयार करने के लिये तकनीकि शिक्षा जरूरी

सीमित संसाधन है उत्तराखण्ड राज्य के पास

मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

काफल व बुरांस को विकसित किया जायः सीएम

पंचायत स्तर पर पेंशन अदालतों के आयोजन

खेती को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयास काफी नहीं हैं : मुख्यमंत्री

राज्य में फलों के उत्पादन को नर्सरीज को विकसित किया जाए : मुख्यमंत्री

योग से कर्मो में कुशलता आती है : मुख्यमंत्री

खाद्यान्न की बर्बादी से होने वाले नुकसान

माॅ कुन्जापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का भव्य उद्वघाटन

रक्तदान… “एक महान दान”

आतंकवाद पर जबरदस्त प्रहार

नैनी-सैनी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण कार्य का लोकार्पण

गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा : मुख्यमंत्री

नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान

मुख्यमंत्री ने की शिक्षक संघो से शिक्षण व्यवस्था मे सुधार लाने की अपेक्षा

अर्द्धकुम्भ मेले के सफल आयोजन में सहयोग

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होते रहने चाहिए : मुख्यमंत्री

‘मेरा वृक्ष मेरा धन’ योजना में तेजी लाने के निर्देश

प्रमुख कैबिनेट निर्णय

06 विकास योजनाओं का शिलान्यास

सीएम ने किये लक्ष्य निर्धारित

मुआवजा राशि को 1 लाख से 2 लाख किया

मेहरा की भागीदारी को भुलाया नहीं जा सकताः सीएम

पिथौरागढ़ में प्राकृतिक आपदा: पुनर्निर्माण हेतु 168.75 लाख जारी

हमारे मेले हैं हमारी संस्कृति के परिचायक: सीएम

विकास : अछूते क्षेत्रों को चिन्हित कर प्रयास किए जाने की जरूरत

महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा

गैरसैंण सरकार के विकास एजेंडे में : मुख्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button