Breaking NewsEntertainment

रानू मंडल के बाद अब हिमेश रेशमिया ने इंडियन आइडल के प्रतियोगी सनी हिंदुस्तानी को दिया फ़िल्म में गाने का मौका

मुंबई। सोनी टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियन आइडल” के मौजूदा सीज़न में जज के रूप में अनु मलिक की जगह लेने वाले गायक हिमेश रेशमिया ने राजकुमार संतोषी की आगामी फ़िल्म के एक गाने के लिए प्रतियोगी सनी हिंदुस्तानी को साइन किया है।

आपको बता दें कि इस हफ्ते, “इंडियन आइडल-11” नब्बे के दशक के गीतों का जश्न मनाता नज़र आएगा। जाने-माने गायक कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल इस हफ्ते कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और शीर्ष 10 प्रतियोगियों का आत्मविश्वास बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल 11’ में अनु मलिक की जगह नज़र आएंगे हिमेश रेशमिया

आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान, सनी हिंदुस्तानी ने “सानू एक पल चेन” गीत पर प्रदर्शन किया। सनी की आवाज सुनते ही हिमेश इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत एक नए गाने के लिए नवोदित प्रतिभा को साइन कर लिया।

इस दौरान उन्होंने कहा “मैं शो का अनुयायी रहा हूं और सनी को टेलीविजन पर गाते सुना है, लेकिन आपको लाइव सुनकर मैं मंत्रमुग्ध हो गया। जिस ईमानदारी से आप गाते हैं वह आपकी आंखों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है और मैं आपको सलाह देता हूं कि इसमे ढिलाई न करें। “यह वही है जो आपको सफल बनाने जा रहा है।”

यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आइडल’ से फिर बाहर हुए अनु मलिक, ये है वजह

बताते चलें कि हाल के महीनों में ये दूसरा मौका है जब हिमेश रेशमिया ने किसी आम व्यक्ति को गाना रिकॉर्ड करने का मौका दिया है। इससे पूर्व हिमेश ने रेलवे स्टेशन के बाहर गाना गाने वाली रानू मंडल को अपनी एलबम में गाने का मौका देकर रातोंरात स्टार बना दिया था, जो आज सफलता की बुलंदियों को छू रही हैं। अब सनी हिंदुस्तानी के साथ भी ऐसा ही कुछ होने जा रहा है।

गौरतलब है कि “इंडियन आइडल-11” के प्रतियोगी सनी पंजाब के भटिंडा के रहने वाले हैं। सनी बेहद गरीब घर से ताल्लुक रखते हैं। घर में सनी के अलावा उनकी एक बूढ़ी माँ हैं। जहाँ सनी बूट पॉलीश करके घर का गुज़ारा चलाते थे तो वहीं उनकी माँ घर-घर जाकर भीख मांगती थीं। उनका घर भी दबंगों ने कब्जा रखा था और वे क़िराये के कमरे में रहकर गुज़र बसर करते थे।

मगर इंडियन आइडल के मंच पर आकर सनी की किस्मत बदल गई और उन्हें पूरे देश का प्यार मिलने लगा। उन्होंने ये मुकाम अपनी प्रतिभा के बूते पाया ही पाया है। उनकी आवाज़ और गायिकी मरहूम पाकिस्तानी गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली ख़ान से इतनी मिलती जुलती है कि लोग उन्हें नुसरत फतेह अली ख़ान का पुनर्जन्म तक कह रहे हैं। कहना न होगा कि बेहतरीन गायिकी को सुनने के शौकीन लोगों को सनी के रूप में अब एक सुरीली आवाज मिलने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button