Breaking NewsEntertainment
फिल्म की सफलता से खुश हैं रणवीर
मुम्बईं। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर का वर्षों से एक अदद हिट फिल्म का इंतजार ‘ए दिल है मुश्किल’ ने खत्म किया। हालांकि इस फिल्म को प्रदर्शन से पूर्व कई विवाद झेलने पड़े और बड़ी मुश्किल से सिनेमाघरों तक पहुंच सकी लेकिन पहले ही सप्ताह में यह सौ करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गयी। इस सफलता से जहां करण जौहर का लगातार हिट फिल्में देने का सिलसिला बरकरार रहा वहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की इस साल ‘सुल्तान’ के बाद एक और बड़ी हिट ‘ए दिल है मुश्किल’ हो गयी। रणबीर कपूर फिल्म में काफी जमे हैं और उन्होंने काम भी अच्छा किया है। उम्मीद है इस फिल्म की सफलता उनके कॅरियर को और आगे बढ़ाएगी। पहले दीपिका और बाद में कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद से रणबीर सुर्खियों से भी गायब थे लेकिन अब फिर से उनकी हर ओर चर्चा है।
फिल्मों में अपनी अलग अलग तरह की भूमिकाओं के बारे में रणबीर का कहना है कि अब वह वैसा किरदार नहीं निभाना चाहते, जैसा उन्होंने अनुराग बसु निर्देशित फिल्म ‘बर्फी’ में अदा किया था। वह कहते हैं कि अब मैं एक्शन फिल्में भी करना चाहता हूं लेकिन मुझे पता है कि एक्शन दृश्यों में मैं जमता नहीं हूं क्योंकि मेरी शारीरिक बनावट वैसी नहीं है। 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाले रणबीर कहते हैं कि अपने नाम के साथ बॉलीवुड का प्रतिष्ठित ‘कपूर’ उपनाम जुड़ा होने से वह कोई दबाव महसूस नहीं करते, बल्कि इससे उन्हें जिम्मेदारी का अहसास होता है। वह कहते हैं कि भारतीय सिनेमा को 100 वर्ष पूरे हो गये और हमारा परिवार इस उद्योग में 80 वर्षों से है मैं तो चाहता हूं कि मेरे पोते पोती भी इस इंडस्ट्री से जुड़ें।
रणबीर मानते हैं कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘‘बॉम्बे वेल्वेट’’ दर्शकों को लुभा नहीं पायी। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पायी। लेकिन रणबीर खुश हैं और उनको अपनी सभी फिल्मों पर गर्व है। वह कहते हैं कि मैं खुश हूं और मुझे उन लोगों के साथ काम करने पर गर्व है जिनके साथ मैंने ‘‘बॉम्बे वेल्वेट’’, ‘‘बेशरम’’ या किसी अन्य फिल्म में काम किया है। हालांकि उनका मानना है कि ‘बाम्बे वेल्वेट’ की कहानी बहुत लुभावनी नहीं थी और इसमें गीतों की कमी थी।
रणबीर को ‘तमाशा’ से भी काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई। उन्हें अब ‘जग्गा जासूस’ से काफी उम्मीदें हैं। निर्देशक अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर ऐसे जासूस बने हैं जोकि अपने पिता की तलाश में है। जग्गा जासूस से रणबीर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख रहे हैं। खबर है कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए नया तरीका खोजा गया है जिसके तहत निर्देशक फिल्म से संबंधित 13 एपिसोड़ वाला एक धारावाहिक टीवी पर लेकर आएंगे जिसकी अंतिम कड़ी में रणबीर छोटे पर्दे पर दिखाई दे सकते हैं।