राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता
नई दिल्ली। देशभर में जारी लॉकडाउन 2.0 में पंचायतों को अब कोरोना से संक्रमण के खिलाफ अधिक सक्रिय होने का मौका मिल सकता है। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर शुक्रवार को पीएम मोदी सीधे पंचायत प्रतिनिधियों से बात करेंगे। शुक्रवार को ही प्रदेश की पंचायतों को स्वामित्व अधिकार का तोहफा भी मिलेगा।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी तक शहर वाले इलाकों तक ही अधिक सीमित रही है। अब संक्रमण गांवों की ओर बढ़ने की भी आशंका है। प्रदेश में कई राज्यों से प्रवासी गांवों में भी पहुंचे हैं। अभी तक पंचायत मंत्रालय ने पंचायतों को सीधे इस मुहिम में शामिल भी नहीं किया है। कोरोना वारियर्स के रूप में पंचायत प्रतिनिधि भी पंजीकृत नहीं है।
पंचायतों को अभी तक सैनिटाइज करने, लोगों को जागरूक करने, मास्क, दस्ताने आदि बांटने, बाहर से आए लोगों की जानकारी देने आदि का ही काम करने को कहा गया है। अब राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर पीएम मोदी के पंचायत प्रतिनिधियों से बात करने से स्थिति में बदलाव तय माना जा रहा है।
कारण यह भी है कि पीएम इस समय कोरोना से जंग में बेहतर काम करने वाली पंचायतों के काम का भी जिक्र कर सकते हैं। कार्यक्रम के तहत पीएम की ओर से कोरोना के खिलाफ बेहतर काम करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों से भी बात की जानी है।