Breaking NewsEntertainment

राष्ट्रीय स्तर की बेडमिंटन खिलाड़ी रहीं दीपिका पादुकोण, ऐसे मिली थी पहली फ़िल्म

मुंबई। बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 34 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन (डेनमार्क) में जन्मी दीपिका नेशनल लेवल की बेडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं। उन्होंने 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे 25 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘ओम शांति ओम’ के लिए एक डिजाइनर के कहने पर मलाइका अरोड़ा ने उनकी सिफारिश की थी?

फराह खान ने मांगी थी मलाइका से मदद

‘ओम शांति ओम’ की डायरेक्टर फराह खान अपनी फिल्म के लिए नया चेहरा तलाश रही थीं। उन्होंने अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा से मदद मांगी। फराह ने मलाइका से कहा कि वे उन्हें शाहरुख के अपोजिट किसी नई मॉडल का नाम सुझाएं। जब मलाइका ने इस बारे में अपने दोस्त डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स बताया तो उन्होंने दीपिका पादुकोण को फिल्म में कास्ट करने की सलाह दी। दीपिका ने उस वक्त वेन्डेल के लिए लैक्मे फैशन वीक में वॉक किया था।

वेन्डेल रोड्रिक्स और दीपिका पादुकोण

 

यह भी पढ़ें: दीपिका ने फैंस के साथ साझा की बचपन की तस्वीर, लिखी ये बात

वेन्डेल रोड्रिक्स ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में कहा था, “मैंने लैक्मे फैशन वीक का कलेक्शन दिखाया और यह दीपिका के लिए गेम चेंजर साबित हुआ। फराह खान ने मेरी दोस्त मलाइका को शाहरुख के अपोजिट नए चेहरे की सलाह मांगी थी। उस वक्त फिल्म का वर्किंग टाइटल ‘ओम शांति ओम’ नहीं था। मैंने दीपिका का नाम सुझाया, जिन्हें तब मॉडलिंग में आए दो साल ही हुए थे। मलाइका को दीपिका पसंद आईं और उन्होंने उन्हें फराह खान को रिकमंड कर दिया।”

किस्मत और मौके का अहम रोल

दीपिका पादुकोण की मानें तो उन्हें ‘ओम शांति ओम’ दिलाने में किस्मत और मौके का अहम रोल रहा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैं मुंबई आ गई। मेरी जिंदगी में अनिल आनंद थे, जिन्होंने मुझे इस दिशा में धकेला। अतुल कास्वेकर (फोटोग्राफर) पहले इंसान थे, जिन्होंने मेरे माता-पिता को कहा कि मुझे मुंबई आना चाहिए।”

दीपिका ने आगे कहा था, “फराह उस वक्त ‘ओम शांति ओम’ बना रही थीं और उन्हें न्यूकमर की जरूरत थी। वे किसी भी स्थापित अभिनेत्री को फिल्म में ले सकती थीं, लेकिन उन्होंने न्यूकमर को चुना। उन्होंने मेरे सभी विज्ञापन देखे और तय किया कि मैं रोल के लिए परफेक्ट हूं। तब वे मुझे जानती तक नहीं थीं। उन्होंने मुझे विज्ञापनों में देखा और शाहरुख के अपोजिट कास्ट करने का रिस्क ले लिया।”

नेशनल लेवल की बेडमिंटन प्लेयर रहीं

मॉडलिंग में आने से पहले दीपिका पिता प्रकाश पादुकोण की तरह ही बेडमिंटन में हाथ आजमा रही थीं। उन्होंने एक बातचीत में कहा था, “मैंने नेशनल लेवल तक बेडमिंटन खेला है। लेकिन बाद में अहसास हुआ कि मेरा दिल मॉडलिंग की ओर है। उस समय तक फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन मॉडलिंग के दो साल बाद मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे तो मैंने कहीं और जाने का इरादा छोड़ दिया। उस वक्त मैं 18 साल की थी।” दीपिका ने पहली फिल्म ‘ऐश्वर्या’ कन्नड़ में की थी। हालांकि, उनकी मानें तो इससे पहले उन्हें ‘ओम शांति ओम’ ऑफर हो गई थी।

दीपिका की अगली फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिल्ली बेस्ड एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी से प्रेरित है। फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फ़िल्म जबरदस्त हिट होगी।

यह भी पढ़ें: दीपिका ने कहा- ब्रेक देने के लिए हिमेश रेशमिया की आभारी हूं

हाल ही में शेयर की थी बचपन की तस्वीरें

हाल ही में दीपिका ने अपनी बचपन की तस्वीरें जरूर शेयर की थीं। यह कहना गलत नहीं होगा की जितनी खूबसूरत दीपिका अब है उतनी ही खूबसूरत वो बचपन में भी रही है।

ये बहुत कम लोग जानते है कि दीपिका को बचपन में बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का बहुत शोक था। लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हुई उनका ये शोक मॉडलिंग में बदल गया। जिसके बाद दीपिका ने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरु कर दिया था। उन्होंने पहला विज्ञापन क्लोजअप का किया था।

फिल्मों में आने से पहले दीपिका पादुकोण हिमेश रेशमिया के गाने ‘नाम है तेरा-तेरा में नजर आई थी। जिसके बाद वो किंगफिशर के मॉडलिंग कैलेंडर शूट में नजर आई।

कहा जाता है कि इस शूट से दीपिका को अलग पहचान मिली। इसके बाद दीपिका ने लिरिल, डाबर, क्लोज अप जैसे कई मशहूर ब्रांड्स के लिए कई विज्ञापन किए।

दीपिका आज जितनी अच्छी एक्ट्रेस है उतनी ही अच्छी डांसर भी है उन्होंने अपने स्‍कूल टाइम में भरतनाट्यम डांस सीखा है। इसके अलावा खाना बनाने का भी शौक है। वो चॉकलेट की बड़ी दीवानी हैं। बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म किंग खान के साथ थी।

जो साल 2007 में आई थी जिसका नाम ‘ओम शांति ओम’ थी। वैसे दीपिका की पहली जिसका नाम था ऐश्वर्या। ये फिल्म कन्नड़ थी। इस फिल्म में वे एक्टर उपेंद्र के अपोजिट नजर आई थीं। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी।

साल 2018 में दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह से शादी रचाई थी। ये शादी इटली के लेक कोमो में हुई थी। जिसकी चर्चा भारत के साथ-साथ विदेशो में भी खूब हुई। दीपिका जल्द ही पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में भी दिखेंगी। इसके अलावा उन्होंने खुद कुछ दिन पहले महाभारत का ऐलान किया है, इसमें वो द्रोपदी का रोल करेंगी और इसे वो खुद प्रोड्यूस भी करेंगी।

ranvir dipika

आपको बता दें कि देर रात दीपिका ने अपने करीबियों के साथ केक काटकर अपना 34 वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान फ़िल्म जगत के कईं लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button