रस्किन बांड ने कविता संग्रह का विमोचन किया
मसूरी। प्रसिद्ध लेखक रस्किन बांड ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक एमी मॉन्ड की ‘रेजिडेंट एलियन’ कविता संग्रह का विमोचन किया। रस्किन ने कहा कि उभरते हुए युवा लेखकों को अवश्य प्रोत्सहित करना चाहिए। इससे वह भविष्य में और अच्छी रचनाएं पेश कर प्रोफेशनल लेखक बन सकें।
शनिवार को लंढौर कैंट क्षेत्र में स्थित एक रेस्तरां में आयोजित कार्यक्रम में रस्किन ने कहा कि युवाओं का लेखन क्षेत्र में आना अच्छे संकेत हैं। रेजिडेंट एलियन की लेखिका एमी मॉन्ड ने कहा कि मैं कॉलेज जीवन से ही रस्किन बांड की किताबों की प्रशंसक रही हूं और आज मेरी पुस्तक रस्किन बांड ही विमोचन कर रहे हैं।
इससे मैं काफी प्रफुल्लित हूं और मेरे लिए यह गर्व की बात है। एमी ने कहा कि रेजिडेंट एलियन में कुल 21 कविताएं हैं, जो महिलाओं पर केंद्रित हैं। विमोचन कार्यक्रम में लेखक प्रो. गणेश शैली और साहित्यकार स्टीफन ऑल्टर भी उपस्थित थे।