Ajab-GajabBreaking NewsWorld
इस अंगूठी की कीमत है 100 करोड़ रुपए, पढ़ें पूरी खबर

जेनेवा। स्विटजरलैंड में जेनेवा स्थित क्रिस्टी नीलामी घर में दुर्लभ नीला हीरा लगी अंगूठी गुरुवार को नीलामी में रखी गई है। इसमें लगा आयताकार हीरा 7.03 कैरेट का है।
आयोजकों का कहना है कि यह हीरा बेहद खूबसूरत है। जल्द ही इसकी नीलामी की जाएगी। इसके 10 से 14 मिलियन डॉलर (अधिकतम 100 करोड़ रुपए) में बिकने की उम्मीद है।
क्रिस्टी के मुताबिक, इससे पहले ही दुर्लभ हीरे नीलामी में रखे जा चुके हैं, लेकिन उनकी अनुमानित कीमत इतनी कभी नहीं पहुंची। यदि यह 100 करोड़ में बिकती है तो यह एक रिकॉर्ड होगा।