Breaking NewsEntertainment

रिजेक्शन के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी: शिल्पा शेट्टी

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में लगातार कई सालों तक वह रिजेक्शन झेलने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, लगातार काम करती रहीं और इसी चक्कर में ‘बिग ब्रदर’ जैसा बड़ा मौका हाथ लगा। शिल्पा की मानें तो अगर वह बॉलिवुड में रिजेक्ट न होतीं, तो बिग ब्रदर के लिए इंटरनैशनल मंच पर जानें की बात कभी न सोचती।

शिल्पा कहती हैं, ‘मुझे लगता है, ऐसा कोई सक्सेसफुल बंदा होगा ही नहीं, जिसने जिंदगी में कभी रिजेक्शन फेस न किया हो। जो उच्चकोटि के कलाकार होते हैं, उन्हें भूख होती है और जितना वह रिजेक्ट होते हैं, उतने ज्यादा फोर्स के साथ काम करते हैं। मैं भी अपनी जिंदगी में भयंकर रिजेक्ट हुई हूं, बिग ब्रदर के अलावा मैंने कभी भी अपनी जिंदगी में कोई भी कॉम्पिटिशन जीता नहीं है। मैं बार-बार रिजेक्ट होने के बाद सोचती कि मैं मेहनत बहुत करती हूं, अपना काम भी गिरते-पड़ते कर ही लेती हूं।’

शिल्पा बताती हैं, ‘आज जब मैं 25 साल पुरानी अपनी फिल्में देखती हूं तो सोफे के पीछे छुप जाती हूं। लाल लिपस्टिक, गोल्डन बाल और ब्लू लेंस। इन सब के बाउजूद मुझे समझ में नहीं आता कि लोगों ने मुझे कैसे काम के इतने सारे मौके दिए। इसलिए मैं बार-बार कहती हूं, हम किस्मत वाले हैं और ब्लेस्ड हैं।’

धड़कन और फिर मिलेंगे जैसी फिल्मों के बाद भी किसी तरह का कोई अवॉर्ड न मिलने पर अपनी फीलिंग के बारे में शिल्पा बताती हैं, ‘करियर की शुरुआत में मुझे एक फिल्म मिली थी, जो कभी नहीं बनीं, लेकिन बाद में मुझे बाजीगर में कास्ट कर लिया गया। फिल्म भी हिट हो गई, लेकिन उसके बाद भी मुझे बेहतरीन रोल नहीं मिला। मैं फेमस हो गई थी क्योंकि फिल्म में मेरा गाना खूब पॉप्युलर हो गया था।मुझे ऐसा नहीं महसूस हो रहा था कि लोगों ने मुझे एक ऐक्टर के तौर पर अपनाया है।

‘बिग ब्रदर’ के ऑफर और शो का हिस्सा बनने के बारे में शिल्पा ने बताया, ‘मैं उन दिनों सनी देओल, बॉबी देओल और धरम जी के साथ फिल्म अपने की शूटिंग कर रही थी, तभी मुझे बिग ब्रदर के लिए बुलावा आया। यहां इतना ज्यादा रिजेक्शन मिल चुका था कि मैंने सोचा, यहां (देश) से कटऑफ करके बाहर भी काम किया जाए। वैसे भी बिग ब्रदर वाले मुझे अच्छा पैसा दे रहे थे और मैं अकेली इंडियन थी, जो शो में जा रही थी।’

‘मैंने सोचा तीन हफ्तों में वहां से भी रिजेक्ट होकर आ जाऊंगी, लेकिन मेरे बैंक अकाउंट में 3 करोड़ रुपए तो आ जाएंगे।सचमुच मैं इसी माइंडसेट के साथ बिग ब्रदर में गई थी और हर हफ्ते मैं रिजेक्टड और ऑउट होने के लिए तैयार रहती थी, इस चक्कर में और मजबूत प्रतियोगी बनती जा रही थी। शो जीतने के बाद मैं शॉक्ड थी। अपनी जिंदगी के सभी रिजेक्शन को धन्यवाद करती हूं।’

अपनी बात समाप्त करते हुए शिल्पा कहती हैं, ‘शो में रंगभेद का शिकार होने के बाद, शो जीतना और उसके बाद देश वापस आई तो बहुत कुछ बदल गया था। लोगों का नजरिया मेरे लिए बदल गया। कुछ ऐसे निर्माता भी थी, जो मेरे साथ पहले काम करने से कतराते थे, मुझे रिजेक्ट किया था, आज वही लोग मेरे पास अपनी फिल्म का ऑफर लेकर आए और मैंने उनकी फिल्म में खुशी-खुशी काम भी किया। मैं इस बात को एक कॉम्प्लिमेंट की तरह ले रही थी कि जिस व्यक्ति ने मुझे रिजेक्ट किया था, आज वही मेरे पास वापस आया है साथ काम करने के लिए।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button