Breaking NewsEntertainment

रिप्लेस होंगी जन्नत, पिता बोले-अपनी बेटी को नहीं करने दूंगा किसिंग सीन!

मुम्बई। कलर्स टीवी पर आने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ‘तू आशिकी’ में जल्द ही एक बड़ा फेरबदल हो सकता है। इस बदलाव की वजह सुनकर शायद आप हैरान रह जायें। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि टीवी सीरियल ‘तू आशिकी’ की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर को जल्द ही रिप्लेस किया जा सकता है। असल में एक्ट्रेस के माता-पिता यह जानकर बेहद गुस्से में हैं कि शो के मेकर्स 16 वर्षीय जन्नत और एक्टर रित्विक अरोड़ा के साथ एक इंटीमेट किसिंग सीन शूट करना चाहते हैं। जन्नत के माता-पिता का कहना है कि वह अभी सिर्फ 16 साल की है और वे नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी इस उम्र में इस तरह का सीन शूट करे।

उधर, इस तरह की खबरें भी आनी शुरू हो गई हैं कि शो के मेकर्स ने जन्नत को इसी वजह से रिप्लेस करने का भी मन बना लिया है और कोई नया चेहरा तलाशना शुरू कर दिया है। खबर यह भी है कि मेकर्स ने कुछ लड़कियों के ऑडिशन भी लिए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जन्नत के पिता ने कहा- जन्नत आज शूटिंग कर रही है। हमने प्रोडक्शन टीम के साथ मीटिंग का वक्त लिया था, लेकिन उन्होंने उससे पहले ही दूसरी लड़की के लिए ऑडिशन लेना शुरू कर दिया है।

जन्नत के पिता ने कहा कि हम सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि जन्नत एक अच्छी परफॉर्मर है और जब हमने यह शो साइन किया था तभी हमने यह तय कर लिया था कि हम उससे क्या चाहते हैं और क्या नहीं। जन्नत के पिता के मुताबिक, उन्होंने मेकर्स के साथ इस विषय में एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था, जिसका वे पहले से ही उल्लंघन कर रहे थे, लेकिन अब चीजें हद से ज्यादा बढ़ने लगी हैं।

Advertisements
Ad 13

जन्नत के पिता ने कहा कि मैं अपनी बच्ची को इस उम्र में एडल्ट और किसिंग सीन करने की परमिशन नहीं दे सकता। वह सिर्फ 16 साल की है। उन्होंने कहा कि जन्नत के फैन्स में टीनेजर्स और बच्चे भी शामिल हैं और हम उन्हें गलत संदेश नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने शादी की उम्र 18 साल रखी है और यह कुछ सोच कर ही किया गया है। मेकर्स चाहते हैं कि मैं अपनी बेटी को इतनी कम उम्र में ऐसे सीन करने दूं। बहरहाल जन्नत के शो छोड़ने की चर्चाएं तेजी से मीडिया में फ़ैल रही है, जिस वजह से उनके फैंस खासे निराश नज़र आ रहे है। सोशल मीडिया में उभरती हुयी अभिनेत्री के अचानक शो छोड़ने की खबर पर तरह-तरह के कयास लगाकर कमेंट किये जा रहे है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button