Breaking NewsUttarakhand

ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

देहरादून। ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य शिक्षिका के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर और सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और साथ ही राष्ट्रगान शुरू हुआ।

ध्वजारोहण करते ही भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से विद्यालय प्रांगण गूँज उठा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित सहगल ने विद्यार्थियों को संविधान के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य बताए।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने छात्रों ने विभिन्न देश भक्तों की वेशभूषा धारण कर उनकी सुंदर झांकियाँ प्रस्तुत की। रानी लक्ष्मी बाई, सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गाँधी, भगत सिंह आदि बने प्यारे प्यारे बच्चों ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कक्षा सात, आठ और नौ के छात्रों ने एकता पर आधारित एक सुंदर नाटक प्रस्तुत कर एकता का अनूठा संदेश दिया। जो सभी के लिए प्रेरणादायक था।

गणतंत्र दिवस को और भी अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस (संविधान) के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के शिक्षक के द्वारा एक देशभक्ति गीत भी गाया गया, जिसे सुनकर सभी भाव विभोर हो गए।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्य बताए। मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button