Breaking NewsUttarakhand

महान लेखक एवं कवि सुमित्रा नंदन पंत की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन : भावना पांडे

जनसेवी भावना पांडे ने महान कवि सुमित्रा नंदन पंत की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों में शामिल सुमित्रा नंदन पंत ऐसे साहित्यकारों में गिने जाते हैं, जिनका प्रकृति चित्रण समकालीन कवियों में सबसे बेहतरीन था।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने देश के महान लेखक, कवि एवं उत्तराखंड के लाल सुमित्रा नंदन पंत की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- हिंदी साहित्य को बुल‌ंदियों तक पहुंचाने वाले, ज्ञानपीठ, साहित्य अकादमी जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित व हिंदी साहित्य मेँ छायावादी युग के स्तम्भ, महान कवि, लेखक, स्वतंत्रता सेनानी व प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रा नंदन पंत जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।

जनसेवी भावना पांडे ने महान कवि सुमित्रा नंदन पंत की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों में शामिल सुमित्रा नंदन पंत ऐसे साहित्यकारों में गिने जाते हैं, जिनका प्रकृति चित्रण समकालीन कवियों में सबसे बेहतरीन था। सुमित्रानंदन पंत नये युग के प्रवर्तक के रूप में आधुनिक हिन्दी साहित्य में उदित हुए। आकर्षक व्यक्तित्व के धनी सुमित्रा नंदन पंत अंग्रेज़ी के रूमानी कवियों जैसी वेशभूषा में रहकर प्रकृति केन्द्रित साहित्य लिखते थे।

भावना पांडे ने कहा कि सुमित्रा नंदन पंत का जन्म 20 मई 1900 में उत्तराखण्ड के कौसानी में हुआ था। उनके बचपन का नाम ‘गुसाईं दत्त’ था। स्लेटी छतों वाले पहाड़ी घर, आंगन के सामने आडू, खुबानी के पेड़, पक्षियों का कलरव, सर्पिल पगडण्डियां, बांज, बुरांश व चीड़ के पेड़ों की बयार व नीचे दूर-दूर तक मखमली कालीन सी पसरी कत्यूर घाटी व उसके उपर हिमालय के उत्तंग शिखरों और दादी से सुनी कहानियों व शाम के समय सुनायी देने वाली आरती की स्वर लहरियों ने गुसाईं दत्त को बचपन से ही कवि हृदय बना दिया था।

उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार, पद्म भूषण, साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं ‘लोकायतन’ पर सोवियत लैंड नेहरु पुरस्कार आदि सम्मानों से नवाजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button