रिया चक्रवर्ती ने अपने पड़ोसी के खिलाफ की शिकायत, सीबीआई से कार्रवाई करने की अपील की
मुंबई। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब एक्ट्रेस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है जिन्होंने उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए है। रिया ने जांच को गलत बताने के लिए सीबीआई से अपने पड़ोसी के खिलाफ “गलत” बयान देने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया।
सुशांत के परिवार ने दावा किया था कि रिया ने दिवंगत अभिनेता को जहर दिया है और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। जबकि सीबीआई को अभी तक अभिनेत्री के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, एजेंसी मामले को देख रही है।
रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील सतीश मानशिंदे द्वारा जारी पत्र में कहा, ”डिंपल थवानी ने मेरे खिलाफ झूठे और संगीन आरोप लगाये और जांच को भटकाया। यह आरोप कि सुशांत सिंह राजपूत ने 13 जून को अपनी कार से मुझे मेरे घर छोड़ा था जोकि झूठा है।’ वहीं दूसरी ओर रिया की पड़ोसी थवानी से संपर्क करने के बाद भी अभी तक कोई जवाब नहीं दिया।