Breaking NewsUttarakhand
Road Accident : नदी में गिरा वाहन, एक ही परिवार के पांच लोग थे सवार
Rishikesh Road Accident: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। एक महिला को बचा लिया गया है, लेकिन अन्य चार लोग लापता हैं।

देवप्रयाग। श्रीनगर मार्ग पर मूल्य गांव के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन में पांच लोग सवार थे, जिसमें से एक महिला का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेज दिया गया गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ श्रीनगर, देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची। ढालवाला से भी एक टीम रवाना हुई। सर्च ऑपरेशन जारी है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि वाहन में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। जो पौड़ी के रहने वाले थे। और फरीदाबाद से शादी समारोह में शामिल होने गौचर जा रहे थे।
गंभीर घायल एक महिला को अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य चार लोगों की तलाश की जा रही है।