ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमित सहगल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के उद्देश्यों को छात्रों तथा शिक्षकों के सामने प्रस्तुत किया।
देहरादून। मंगलवार को ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य अमित सहगल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने सड़क सुरक्षा के नियमों से सभी को अवगत करवाया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमित सहगल के द्वारा रचित एक ज्ञानपूर्ण नाटक कक्षा छह, सात और आठ के छात्र छात्राओं द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों को बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।
उन्होंने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि हमें सड़क पर चलते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। कक्षा नौ के विद्यार्थियों ने भी अपने विचाराभिव्यक्ति से सड़क सुरक्षा के नियमों से सभी को परिचित करवाया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अमित सहगल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के उद्देश्यों को छात्रों तथा शिक्षकों के सामने प्रस्तुत किया तथा सभी छात्रों तथा शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी ली।