रोडवेज बस के हुए ब्रेकफेल, रेलवे ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराई
देहरादून। सोमवार दिनांक 18 मार्च की सुबह एक अनियंत्रित रोडवेज बस रेलवे ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे की वजह बस के ब्रेकफेल होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या यूके 07 पीए 3119 जो आईएसबीटी से अल्मोड़ा जा रही थी, हरिद्वार बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस को गुलाब सिंह निवासी ग्राम गासी, जिला बागेश्वर चला रहा था।
चालक के अनुसार अजबपुर फ्लाईओवर के निकट ही अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। बावजूद इसके चालक बस में बैठी सवारियों को सकुशल बचाने में कामयाब रहा। बस चालक के अनुसार उसने बड़ी दुर्घटना रोकने के लिए बस को फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा दिया। जिससे बस रुक गई एवं बस में सवार किसी सवारी को कोई चोट नहीं आई।
बता दें कि इस बस में कुल 6 सवारी बैठी हुई थी। घटना सुबह 5:00 बजे करीब की बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सवारियों को दूसरी गाड़ी के माध्यम से भेजा एवं बस को क्रेन के बुलाकर हटाया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया ब्रेक फेल होना ही प्रतीत हो रहा है।