Breaking NewsSports

रोहित-विराट ने दुनिया भर के प्लेयर्स को छोड़ा पीछे, एक झटके में तोड़ा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rohit Sharma And Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर हैं।

IND vs NZ Champions Trophy Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का महामुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा फाइनल मुकाबला हो रहा है। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल भी हुआ था। तब न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया की निगाहें बदला लेने पर होंगी।  फाइनल में उतरते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खास कमाल कर दिया है।

रोहित-विराट ने साथ मिलकर बनाया कीर्तिमान

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का 9वां आईसीसी फाइनल है। अब ये दोनों प्लेयर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और युवराज सिंह का विश्व कीर्तिमान तोड़ दिया है। युवराज ने अपने करियर में कुल 8 आईसीसी फाइनल खेले थे। अब वह दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। अब क्रिकेट की दुनिया में रोहित-विराट से ज्यादा किसी और खिलाड़ी ने आईसीसी फाइनल नहीं खेले हैं।

रोहित और विराट द्वारा खेले गए ICC फाइनल

रोहित शर्मा द्वारा खेले गए ICC फाइनल– तीन टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2014, 2024) फाइनल, दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2021, 2023), तीन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (2013, 2017, 2025) और एक वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल (2023)

Advertisements
Ad 13

विराट कोहली द्वारा खेले गए ICC फाइनल– 2 टी20 वर्ल्ड कप (2014, 2024) फाइनल, दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2021, 2023), तीन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (2013, 2017, 2025) और दो वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल (2011, 2023)

सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल्स खेलने वाले बल्लेबाज: 

  • विराट कोहली- 9 फाइनल
  • रोहित शर्मा- 9 फाइनल
  • युवराज सिंह- 8 फाइनल
  • रवींद्र जडेजा- 8 फाइनल
  • महेला जयवर्धने- 7 फाइनल
  • कुमार संगकारा- 7 फाइनल

कोहली का है 550वां इंटरनेशनल मैच

विराट कोहली का ये 550वां इंटरनेशनल मैच है। वह 550 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं। सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 664 मुकाबले खेले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button