साप्ताहिक बंदी के दौरान यहाँ जमकर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां, पढ़िये पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना जहां एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है वहीं नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोगों द्वारा खुलेआम कोरोना को निमंत्रण दिया जा रहा है।
कोरोना के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और मुख्यमंत्री द्वारा शासन प्रशासन को सख्त निर्देश दिये गये है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन सर्वोपरि हो।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि राजधानी देहरादून के सभावाला क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी का किसी प्रकार से कोई पालन नहीं किया जा रहा है।
जी हां, आपको बता दें कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक बुधवार को सभावाला क्षेत्र में कुछ प्रतिष्ठानों जैसे डेरी, केमिस्ट, फल व सब्जी की दुकानें छोड़ अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने के स्पष्ट निर्देश हैं। तो वहीं सभावाला क्षेत्र में धड़ल्ले से बेखौफ होकर दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली।
अनावश्यक दुकाने खुली देख जब इस संबंध में जब हमारे संवाददाता द्वारा चौकी इंचार्ज सभावाला किशन देवरानी को अवगत करवाया गया तो वह झल्ला उठे और अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए सुनाई दिए। चौकी इंचार्ज का नकारात्मक रवैया और गाइडलाइनों का उल्लंघन करना कहीं क्षेत्रवासियों को कोरोना की चपेट में ना लाकर खड़ा कर दें।
अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार क्यों सभावाला चौकी केे पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करवा रहे हैंं।
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि साप्ताहिक बंदी को भूल किस प्रकार से दुकानें खुली हुई है। इन दुकानदारों ने ना तो मास्क पहना हुआ है और ना ही किसी प्रकार की कोई सावधानी बरती हुई।