Breaking NewsBusinessNational

रूपये में गिरावट को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार गिरावट और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वादों में विफल रहे हैं।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी के भाषण का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘रुपया 72 पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। मोदी जी ने जो बातें की थीं उसमें वह विफल रहे।’

दरअसल, शुरूआती कारोबार में सुधार के लक्षण दिखाने के बाद बुधवार को भी रुपये में जल्द ही गिरावट देखी गई। डॉलर के मुकाबले यह 21 पैसे टूटकर 71.79 पर पहुंच गया। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे टूटकर 71.58 पर बंद हुआ था।

 

Randeep Singh Surjewala

@rssurjewala

Petrol-Diesel All Time High!

गिरता रुपया, महँगा तेल,
मोदी जी के भाषण फ़ेल!

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button