सनी लियोनी ने रणदीप के साथ काम करने के लिए रखी थी एचआईवी टेस्ट की शर्त!

मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी हिंदी इंडस्ट्री में अब तक कई फिल्मों में एक्टिंग और गानों में डांस करती नजर आ चुकी हैं। आज यानी 13 मई को सनी लियोनी का जन्मदिन है। इसी के साथ ही सनी 36 साल की हो गई हैं। सनी ने बॉलीवुड में महेश भट्ट की फिल्म (जिस्म-2) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट रणदीप हुड्डा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में काम करने से पहले सनी लियोनी ने एक डिमांड रखी थी।
फिल्म में सनी के अपोजिट रणदीप हुड्डा थे और इस फिल्म में उनके रणदीप के साथ कई सारे इंटिमेट सीन होने थे। ऐसे में एक्ट्रेस ने रणदीप का मेडिकल सर्टिफिकेट मांगा था। इतना ही नहीं उन्होंने अरुणोदय सिंह का भी मेडिकल सर्टिफिकेट मांगा था। दरअसल, सनी इस बात से राहत चाहती थीं कि फिल्म के लिए वह जिस एक्टर के साथ लव मेकिंग सीन देने जा रही हैं, वह पूरी तरह से सेहतमंद हो। न कि उसे कोई हेल्थ ईशू हो।
हालांकि इस तरह की रिपोर्टेस में छपी बातों को लेकर सनी के पति डेनियल वेबर ने ऐसे होने से साफ इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि सनी ने फिल्म कॉन्ट्रैक्ट के दौरान ऐसा कुछ नहीं किया था। बता दें, सनी अब तक बॉलीवुड की फिल्म जिस्म 2, लीला एक पहेली, हेट स्टोरी 2, रागिनी एमएमएस 2, जैकपॉट, बलविंदर सिंह फेमस हो गया, शूटआउट एट वडाला, वन नाइट स्टैंड, रईस, सिंह इज ब्लिंग, नूर आदी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।