Breaking NewsEntertainment
सच्चा कलाकार वही है जो खराब समय में निखरे: नंदिता

कोलकाता। अदाकारा और निर्देशक नंदिता दास का कहना है कि कला की खूबसूरती यह है कि जैसे-जैसे दर्द बढ़ता जाता है कला निखरती जाती है। ‘कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ (केआईएफएफ) के 24वें संस्करण के दौरान दास ने कहा कि लेखक अपने सबसे खराब समय में सबसे अच्छी कहानियां लिखते हैं।
बताते चलें कि नंदिता दास की वर्ष 2018 में आई फिल्म ‘मंटो’ को इस उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा। अदाकारा ने कहा कि सच्चा कलाकार, लेखक, फिल्मकार वहीं है जो खराब समय में सबसे अधिक निखरे।
अपनी बात पर उन्होंने ऋत्विक घटक और सत्यजीत रे के जीवन का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि इसमें कोई सीधा संबंध है या नहीं, क्योंकि ऋत्विक घटक और सत्यजीत रे जैसे महान फिल्मकारों ने अलग तरह की परिस्थितियों का सामना किया और उसको लेकर उनका नजरिया भी अलग रहा।’’