सड़क हादसे का शिकार हुए मोहम्मद शमी, लोगों ने कहा बीवी ने कराया होगा
देहरादून। प्रसिद्ध क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा जब से शमी पर किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने का आरोप लगाया गया है, तब से ही शमी मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। आए दिन शमी और हसीन जहां दोनों ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिखाई रहे हैं। वहीं इस बीच मोहम्मद शमी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं और उन्हें गंभीर चोट आई हैं। रविवार सुबह मोहम्मद शमी देहरादून से दिल्ली जा रहे थे कि तभी सुबह 7.30 बजे के करीब देहरादून-दिल्ली हाई-वे पर आशारोड़ी के पास शमी की कार का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके कारण वे हादसे का शिकार हो गये। इस दुर्घटना में शमी के सिर और हाथ में चोट आई है।
उन्हें आनन-फानन में देहरादून के सीएमआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके माथे पर टांके आये हैं। अस्पताल में डॉक्टर तरुण जैन ने शमी को 5 टांके लगाए हैं। इस दुर्घटना में शमी की कार का ड्राईवर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे उनके पत्रकार दोस्त को मामूली चोटें आयी हैं। जानकारी के मुताबिक, शमी ठीक हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। फिलहाल शमी देहरादून में अपने एक दोस्त के घर में आराम कर रहे हैं। शमी के एक्सिडेंट की खबर कुछ ही समय में मीडिया की सुर्खियों में छा गई। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स शमी के एक्सिडेंट को साजिश करार दे रहे हैं और इसकी जांच करने की मांग कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “इसकी जांच करो, यह एक हादसे के बजाए कोई घटना हो सकती है।” एक ने लिखा, “कहीं ये शमी को जड़ से उखाड़ फेंकने की गहरी साजिश तो नहीं?”
वहीं कई यूजर्स इसके पीछ शमी की पत्नी हसीन जहां का हाथ होने का शक जता रहे हैं। एक ने लिखा, “बीवी ने कराया होगा।” एक ने लिखा, “मैं समझता हूं कि यह दुर्घटना होने के बजाए योजना के तहत किया गया हमला है।” वहीं कई लोग शमी के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे उन्हें जल्द ही दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने अपनी जांच पूरी कर शमी को क्लीन चिट दे दी थी। शमी आईपीएल सीजन 11 के लिए खेलने जा रहे हैं लेकिन उनकी चोट को लेकर अभी यह कहा नहीं जा सकता कि शमी 7 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल मैचों में खेलेंगे या नहीं।
शमी पिछले सीजन में दिल्ली की तरफ से सभी मैच नहीं खेल पाए थे। इस साल आईपीएल से पहले ही उन्होंने सभी मैच खेलने की इच्छा जाहिर की थी और ऐसे में अगर वो टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो दिल्ली को बड़ा झटका लग सकता है। इसके साथ ही भारत को जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है, जहां शमी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं, भारतीय टीम भी नहीं चाहेगी कि शमी के साथ कुछ ऐसा हो जिस वजह से उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़े।
बता दें कि डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने एक ट्वीट के जरिए शमी की टीम में वापसी की पुष्टि की थी। दुआ ने लिखा, “इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने शमी को क्लीन चिट दे दी है और अब वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलेंगे।” बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच में शमी को निर्दोष पाया था। इसके बाद सीओए ने बीसीसीआई से शमी को ग्रेड-बी के तहत केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने को कहा था।