Breaking NewsUttarakhand

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन

देहरादून। इन दिनों जनपद देहरादून में पुलिस के द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश के डीजीपी एम.ए. गणपति द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस के द्वारा सभी वाहना चालकों से सावधानीपूर्वक एवं यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की जा रही है। इस अभियान के तहत पुलिस के द्वारा पोस्टरों एवं होर्डिंग्स के माध्यम से भी जनता को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, वहीं पुलिस के द्वारा बुधवार को गांधी पार्क में एक पंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

बावजूद इसके वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाने से नहीं चूक रहे हैं। यातायात के नियमों को तोड़ने में विक्रम चालक, सिटी बस और विकास नगर रूट पर चलने वाली बसों के चालक सबसे आगे हैं। बताते चलें कि इन वाहन चालकों के द्वारा सड़क के बीचों—बीच वाहनों को रोककर सवारियों को चढ़ाया और उतारा जा रहा है। इसके अलावा ओवर स्पीड पर वाहन दौड़ाना और सवारियों को बिठाने की जद्दोजहद में नियमों को ताक पर रखना इनका शगल बन चुका है।

ऐसा ही मुजाहिरा बल्लूपुर फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह देखने को मिला। जहां विकासनगर रूट की बसों और सिटी बसों के द्वारा जबरन पुल के बीचों—बीच वाहन को घुसाकर यातायात को बाधित किया गया। ऐसा उदाहरण यहां हर रोज देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि जब से इस फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है तभी से वाहन चालक इस पुल को बड़ी ही लापरवाही से नियम विरूद्ध पार कर रहे हैं, वाहन चालकों की ये हरकत जहां बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही है तो वहीं यहां प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही भी उजागर हो रही है।

इस पुल के बीचोंबीच क्रास होने के लिए रास्ते पर जगह छोड़ी गई है जिसे बंद किया जाना चाहिए था। मार्ग खुला होने की वजह से वाहन चालक लापरवाही से रास्ता पार कर रहे हैं और सामने पुल से आने वाले वाहनों के लिए खतरा बन रहे हैं। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस के द्वारा भी ऐसे वाहन चालकों पर नकेल नहीं कसी जा रही है जो हैरानी में डालने वाली बात है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस और प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

रिपेार्ट:- अंशुल सिंह/विनित शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button