सड़कों पर उतरीं ‘महिला चीता’ फोर्स
देहरादून। राजधानी दून की सड़कों पर बुधवार से ‘महिला चीता’ फोर्स क्राइम कंट्रोल के लिए दुपहिया वाहनों पर दौड़ती नजर आईं। क्रिमिनल्स इन महिला चीता पुलिस को हल्के में कतई न लें। कड़ी ट्रेनिंग के बाद ये महिला फोर्स क्रिमिनल्स से मुकाबला करने को पूरी तरह तैयार हैं। बुधवार को 24 दुपहिया वाहनों से 48 महिला सिपाही रवाना हुईं। देहरादून के अलावा 2 ऋषिकेश, एक सहसपुर में तैनात रहेंगी। डीजीपी एमए गणपति ने महिला सिपाहियों को रवाना किया।
8 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एमए गणपति द्वारा महिला चीता पुलिस को हरी झंडी दिखाकर अपने-अपने कार्यक्षेत्र हेतु रवाना किया गया। राज्य में महिलाओं की अलग मोबाइल दल “चीता” का गठन कर देहरादून पुलिस द्वारा महिलाओं को भी पुरुषो के समान अवसर प्रदान करने का प्रयास किया गया ।
महिला चीता पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, स्वीटी अग्रवाल की एक अनुठी पहल है, जिसमें उनका उदेश्य महिलाओं को पुरुषो के समान अवसर उपलब्ध कराकर अपनी कार्य कुशलता परिलक्षित करने का अवसर प्रदान करना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अवधारणा कि महिलायें पुरुषो की अपेक्षा अधिक संवेदनशील होती है जिसके कारण कई मामलों में ज्यादा बेहतर तरीके से स्थिति को नियंत्रित कर सकने की सम्भावना बढ़ जाती है, के आधार पर स्थापित कि गयी। जिसके उपरान्त उक्त विचार को मूर्त स्वरुप प्रदान करते हुये मोबाइल पैट्रोलिंग में महिला पुलिस कर्मियों को पुरुषो के समान भागीदारी के अवसर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया। अपने इस विचार को सुसंगत रूप देने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में महिला अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर महिला कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र में अपनी दक्षता एवमं कार्यकुशलता परिलक्षित करने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त प्रेरणा से प्रेरित होकर कई महिला अधिकारी /कर्मचारी द्वारा महिला चीता पुलिस में आने की इच्छा व्यक्त किये जाने के उपरान्त इस विचार को व्यवहारिक रुप में परिवर्तित किया गया। पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारीयों व गणमान्य अतिथिगणों को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला चीता पुलिस की रुप रेखा एंव कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा बताया गया कि जनपद देहरादून में 24 महिला चीता मोबाइल में 48 महिलाओं (10 महिला उपनिरिक्षक व 38 महिला कांस्टेबल) को नियुक्त किया गया, जिसमें 22 महिला चीता मोबाइल नगर क्षेत्र में (कोतवाली नगर -03, कैण्ट- 02, बसन्त विहार-03, प्रेमनगर -01, नेहरु कालोनी -03 , डालनवाला-03, रायपुर-02, पटेलनगर-02, राजपुर -02, क्लेमनटाउन-01) तथा 02 महिला चीता मोबाइल देहात क्षेत्र में थाना ऋषिकेश में नियुक्त की गयी है।
महिला चीता मोबाइल में नियुक्त महिला कर्मचारियों को दिनांक 01-03-17 से 06-03-17 तक 06 दिवस का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्हे वाहन प्रशिक्षण, आत्मरक्षा , प्राथमिक उपचार , शस्त्र प्रशिक्षण, संचार प्रशिक्षण, पुलिस /मोटर वाहन अधिनियम, जनता के साथ व्यवहार आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण के दौरान मौके पर जाकर वादो के निस्तारण तथा क्षेत्र के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही महिला चीता मोबाइल में नियुक्त सभी महिला पुलिस कर्मियो को अपनी शुभकामनांये दी।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एमए गणपति द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के प्रयास की प्रंशसा करते हुये इसे एक सकारात्मक व सराहनीय पहल बताते हुये इसके अच्छे परिणाम प्राप्त होने की आशा रखी गयी। महिला चीता मोबाइल में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की इस पहल से जुड़कर वह गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्हे समाज के प्रति एक अतिरिक्त जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है तथा वह पूर्ण कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा शुरु की गयी इस मुहिम को सफल बनाने तथा महिलाओं के प्रति समाज में एक सकारात्मक सोच उत्पन्न करने हेतु प्रयासरत रहेगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिला अतिथिगणो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी पहल की सराहना करते हुये इस मुहिम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक(L/O) राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) अशोक कुमार ,पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय ) दीपम सेठ , पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) पी0वी0के0 प्रसाद , पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी) अमित सिंन्हा , पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन ) संजय गुंजयाल , पुलिस महानिरीक्षक( अभिसूचना ) एपी अंशुमन ,पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र पुष्पक ज्योति तथा अन्य अधिकारीगण व गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे ।