सहेली को पति की बाहों में देख महिला ने उठाया ये कदम

लंदन। अपनी सहेली को पति की बाहों में देख बुरी तरह गुस्साई महिला ने सहेली पर हमला कर उसकी गर्दन तोड़ दी। पति के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखने पर सहेली की गर्दन तोड़ने वाली महिला को ब्रिटेन की एक अदालत ने 4 साल कैद की सजा सुनाई है।
महिला ने अपनी सहेली को पति का चुंबन लेते हुए देखा था। इस पर भड़की सुसैन रॉबसन नाम की महिला ने अपनी सैलरी किर्स्टी एडजेइ-मेन्साह पर हमला बोल दिया और उसकी गर्दन तोड़ दी। दरअसल सुसैन रॉबसन ने केन्टन स्थित अपने घर पर एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मौके पर उसने अपनी दोस्त किर्स्टी एडजेइ-मेन्साह को भी बुलाया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोजन समाप्त होने के बाद किर्स्टी ने जब घर जाने की बात कही तो रॉबसन का पति ने उसे कुछ दूर तक छोड़ने की बात कही। इस पर रॉबसन को कुछ संदेह हुआ और वह दोनों को देखने के लिए निकल पड़ी।
उसने देखा कि उसकी सहेली और उसका पति घर के पास की ही एक गली में एक-दूसरे को किस कर रहे थे। इस पर वह आगबबूला हो गई और अपनी सहेली पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी गर्दन ही तोड़ दी। इस दौरान उसका पति भाग निकला।