Breaking NewsEntertainment

सलमान के खिलाफ सबसे मजबूत केस में आज आयेगा फैसला

जोधपुर। काला हिरण के शिकार के करीब 20 साल पुराने मामले में जोधपुर की एक अदालत आज सुपरस्टार सलमान खान और कुछ अन्य बॉलीवुड सितारों के खिलाफ अपना फैसला सुनाने वाली है। 1998 में हुई इस वारदात के मामले में चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 28 मार्च को सुनवाई पूरी कर ली थी। खास बात यह है कि आज जब फैसला सुनाया जाएगा तो सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्र, तब्बू और नीलम अदालत में मौजूद रहेंगे। सभी कलाकार बुधवार शाम ही शहर पहुंच गए। सलमान खान भले ही शिकार के अन्य मामलों में बरी हो गए हों, लेकिन यह केस उनके और बाकी सितारों के लिए बेहद तनाव बढ़ाने वाला हो सकता है। यह तनाव सितारों के चेहरे पर भी नजर आया। जोधपुर आते वक्त सलमान खान काफी गंभीर दिखे, वहीं सैफ अली खान एयरपोर्ट पर अपने ही ड्राइवर पर बरस पड़े।

salman

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह केस सलमान के लिए ज्यादा मुश्किल इसलिए भी है क्योंकि इसमें प्रत्यक्षदर्शी गांववाले हैं। आरोप है कि जब सलमान ने ब्लैकबक का शिकार किया तो गांववालों ने उन्हें मौके पर देखा था। इन्हीं गांववालों ने हिरणों के शव भी वन विभाग को दिए थे। शिकार के जिन अन्य मामलों में सलमान बचे हैं, उनमें एकमात्र चश्मदीद हरीश दुलानी अपने बयान से मुकर गया था। अन्य मामलो में मौके से हिरणों के शव भी नहीं मिले थे। जो भी साक्ष्य मिला भी, उसे इकट्ठा करने में अभियोजन पक्ष को काफी वक्त लग गया था। कांकणी के केस की बात करें तो यह अभी तक का सबसे मजबूत केस है। इसमें सलमान मुख्य आरोपी हैं तो बाकी कलाकारों पर उन्हें उकसाने का आरोप हैं। अगर दोष साबित हुआ तो सलमान को 1 साल से लेकर 6 साल तक की सजा हो सकती है।

salman-10

यह घटना 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने जोधपुर के नजदीक कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया। अभियोजन पक्ष का कहना है कि उस रात सभी कलाकार एक जिप्सी में थे, जबकि सलमान खान खुद उसे ड्राइव कर रहे थे। सरकारी वकील के मुताबिक, हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई और दो हिरण मारे गए। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने उनका पीछा किया तो वे मरे हुए हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए थे। सरकारी पक्ष का दावा है कि इन सितारों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

file Pic

हालांकि, सलमान के वकील एच.एम. सारस्वत ने अभियोजन पक्ष की थ्योरी पर ही सवाल उठा दिए थे। उन्होंने कहा कि सरकारी वकील यह साबित करने में नाकाम रहे कि काले हिरण बंदूक की गोली से ही मारे गए थे। इस मामले में दो अन्य आरोपियों के नाम दुष्यंत सिंह और दिनेश सिंह हैं। आरोप है कि वारदात के वक्त दुष्यंत सिंह कथित रूप से सलमान के साथ था। दिनेश सिंह को सलमान का सहायक बताया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button