Breaking NewsEntertainment

सलमान खान का धमाकेदार गाना ‘ओ बल्ले बल्ले’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो

मेकर्स ने फैन्स को एक और धमाकेदार सरप्राइज देते हुए फिल्म का एक और पंजाबी गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने के बोल 'ओ बल्ले बल्ले' (O Balle Balle) है।

मुंबई। किसी का भाई, किसी की जान’ (Kisi ka Bhai Kisi ki jaan) के रिलीज हुए अभी तक के सभी गानों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। इसमें ‘नैयो लगदा’ (Naiyo Lagda), ‘बिल्ली बिल्ली’ (Billi Billi), ‘जी रहे थे हम’ (Jee Rahe The Hum), ‘बठुकम्मा’ (Bathukamma), और ‘येंतम्मा’ (Yentamma) जैसे सुपरहिट गानें शामिल है, लेकिन मेकर्स ने फैंस के लिए ईद के पहले ही एक और धमाकेदार सरप्राइज देते हुए फिल्म का पंजाबी गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने के बोल ‘ओ बल्ले बल्ले’ है। यह एक पंजाबी स्टाइल गाना है वीडियो में देखा जा सकता है कैसे ग्रैंड सेलिब्रेशन करते हुए सलमान खान, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और शहनाज गिल नजर आ रहे हैं।

नया गाना हुआ रिलीज –

Advertisements
Ad 13

‘ओ बल्ले बल्ले’ एक सेलिब्रेशन नंबर है जो उतना ही मजेदार और कलरफुल गाना है जितना कि यह दिखता है और यकीनन यह गाना ईद के चांद को रौशन कर देगा। इस गाने को सुखबीर ने गाया और कंपोज किया हैं, गाने के बोल कुमार ने दिए हैं। जानी मास्टर द्वारा डांस कोरियोग्राफ किया गया है, यह एक एनर्जेटिक गाना है और पंजाबी डांस बीट्स और मॉडर्न फ्यूजन से बना ये गाना सुपहिट हो गया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

फिल्म की स्टार कास्ट –
सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म इस ईद पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में जी स्टूडियोज की रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button