सलमान की इस हरकत से खफा हुए लोग, उठ रही बैन की मांग
गोवा। बॉलीवुड स्टार सलमान खान को एक फैन का फोन छीनना भारी पड़ गया है। दर्शकों एवँ नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को सलमान खान का फैन किया गया बर्ताव पसंद नहीं आया है। सूत्रों से प्राप्त खबर के मुताबिक, NSUI ने सलमान खान की गोवा में एंट्री पर बैन की मांग की है, जब तक कि सलमान खान इस फोन छीनने की घटना को लेकर पब्लिकली माफी न मांग लें।
यह भी पढ़ें: फैन ने लेनी चाही सेल्फी, गुस्साये सलमान ने की ये हरकत
NSUI प्रेसिडेंट अहराज मुल्ला ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा- ‘मैं ये निवेदन करता हूं कि आपकी अथॉरिटी कृपया इस मामले को गंभीरता से देखें। एक्टर से माफी की मांग करें क्योंकि ये सावर्जनिक रूप से फैन का अपमान है। इस तरह के खराब रिकॉर्ड वाले हिंसक एक्टर को गोवा में आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’
NSUI के अलावा पूर्व एमपी और गोवा के बीजेपी सेक्रेटरी नरेंद्र सावईकर ने सलमान खान के व्यवहार को गलत बताया। उन्होंने सलमान खान का वीडियो भी ट्वीट किया। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- एक सेलिब्रेटी होने के नाते, लोग और फैन आपके साथ सार्वजनिक जगहों पर सेल्फी लेंगे। आपका एटिट्यूड और व्यवहार बेहद खेदजनक है। आपको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
Uncle, this is not the way you behave in #Goa! Yea #Mumbai ka footpath nahi hai where you crush people under your car and get away! @BeingSalmanKhan you should apologise!@Bollyhungama @ETCBollywood @bollywood_life @bollybubble @oheraldogoa @PTI_News @TOIGoaNews pic.twitter.com/qPRTp7ePtN
— NAVIN PAI RAIKAR (@NavinRaikar) January 28, 2020
बता दें कि सलमान खान फिल्म राधे की शटिंग के लिए गोवा में हैं। अगर NSUI की मांग को देखते हुए सलमान खान पर गोवा में एंट्री पर बैन लगता है तो उनकी फिल्म राधे की शूटिंग मुश्किलों में पड़ जाएगी।
[wonderplugin_gallery id=”72″]गौरतलब है कि सलमान खान का वीडियो मंगलवार को गोवा एयरपोर्ट का है। वीडियो में सलमान एक फैन का मोबाइल छीनते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि फैन सलमान खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी सलमान उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लेते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद गुस्साये फैन सोशल मीडिया पर सलमान को खूब कोस रहे हैं।