सलमान को 30 साल पहले ऐसे मिली थी पहली फिल्म
मुम्बई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर चुके हैं। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के साथ ही उन्होंने स्टारडम की तरफ कदम बढ़ा दिए थे लेकिन सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ के बाद उन्हें किसी ने खास नोटिस नहीं किया था। सलमान उस दौर में काम के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे। वहीं फिल्म बीवी हो तो ऐसी के लेखक डायरेक्टर जेके बिहारी को एक्टर की तलाश थी। दरअसल उनकी फिल्म के एक रोल के लिए सभी बड़े छोटे कलाकार मना कर चुके थे और इस बात से बिहारी काफी परेशान हो चले थे। जे के बिहारी ने अपने गैराज को ही ऑफिस बनाया हुआ था और वे इतना परेशान हो चुके थे कि उन्होंने अपनी टीम से कहा था कि ‘अब जो कोई बेवकूफ इस ऑफिस में आएगा, मैं उसी को ही विक्की भंडारी का ये रोल दे दूंगा और सलमान खान ने उसी वक्त वहां एंट्री की थी।’
सलमान ने कहा कि ‘मुझे लगा था कि मुझे ये रोल मेरी स्टायल के चलते मिला है। मैंने ऑडिशन के लिए तैयारी की लेकिन मुझे पता नहीं था कि बिहारी जी के दिमाग में क्या चल रहा है। मैंने वो फिल्म इसलिए चुनी थी क्योंकि मेरे पास काम नहीं था। लगभग हर यंग एक्टर ने उस फिल्म को ठुकरा दिया था तो जब मैं उनके पास गया तो उन्होंने कहा कि ये एक बेहद छोटा रोल है। क्या तुम इसे करोगे? जाहिर है, मैंने उन्हें हां बोल दिया। उन्होंने मुझे एक रिजनल फिल्म को देखने के लिए कहा था। मुझे ये फिल्म तो अच्छी लगी थी लेकिन जो किरदार मुझे निभाना था, वो रोल कुछ खास नहीं था लेकिन मेरे पास इस फिल्म को करने के अलावा कोई चॉइस भी नहीं थी क्योंकि मेरे पास काम ही नहीं था।’
सलमान इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से इतना नाखुश थे कि उन्होंने सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया में लीड रोल तक करने से इंकार कर दिया था। दरअसल सलमान की बीवी हो तो ऐसी में परफॉर्मेंस देखकर अरबाज खान बेहद हंसे थे, वहीं सलमान भी अपनी एक्टिंग से नाखुश थे तो उन्होंने सूरज को कहा था कि लीड रोल के लिए किसी और चेहरे की तलाश कर लें, लेकिन सूरज ने सलमान को समझाया था और सलमान ने आखिरकार इस फिल्म को करने का फैसला किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इस फिल्म के बाद सलमान की एक्टिंग की गाड़ी ने रफ्तार भर ली थी।