Ajab-GajabEntertainment

सलमान ने किया कुछ ऐसा, काम लोग बनाने लगे मजाक

मुम्बई। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग माल्टा में चल रही है। इस बीच भाईजान ने सोशल मीडिया में कुछ ऐसा काम कर दिया है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। सलमान के इस काम से न केवल उनके फैंस बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी जानकर हैरान रह गए हैं। इस वजह से उन्होंने सलमान का कमेंट पर जमकर मजाक भी बनाया है।
दरअसल ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री, कवि और दिग्गज राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 5 दिन बाद अपना शोक प्रकट किया है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया है। मंगलवार को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ‘एक महान नेता, दिग्गज राजनेता और वक्ता और एक श्रेष्ठ इंसान अटल जी के निधन पर दुखी हूं।’ सलमान के इस ट्विट के बाद कई यूजर्स ने कमेंट में उनका मजाक उड़ाया है।

 

Salman Khan

@BeingSalmanKhan

Truly a sad feeing to have lost a great leader, noble politician, orator and an exceptional human being like Atal ji .

एक यूजर ने- ‘बहुत दिनों बाद याद आई सर’, तो दूसरे ने- ‘टाइगर सो रहा था’ जैसे कमेंट किए। सलमान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भी अपना शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया- ‘केरल में हुई प्राकृतिक आपदा से अभी तक सदमे में हूं, मेरी संवेदनाएं बाढ़ पीड़ितों के साथ है, लेकिन मदद के लिए आगे आए लोगों को देख बहुत खुश हूं।’ हालांकि सलमान को इस ट्वीट के लिए ट्रोल नहीं होना पड़ा है।

आपको बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को लंबे समय से खराब स्वास्थ्य के चलते 93 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। राजनेताओं सहित बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के द्वारा श्रद्धांजलि दी। वहीं केरल में कई दिनों से ज्यादा बारिश होने की वजह से वहां के लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं। अभी तक इस बाढ़ में 350 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button