‘आजाद हिंद फौज’ के स्थापना दिवस पर सभी वीर सेनानियों को नमन : भावना पांडे
भावना पांडे ने कहा, नेताजी की नेतृत्व क्षमता और युवाओं के लिए उनकी प्रेरणा आज भी हमें एकता और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देती है।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने ‘आजाद हिंद फौज’ के स्थापना दिवस पर सभी वीर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा, ‘आजाद हिंद फौज’ के स्थापना दिवस पर सभी वीर सेनानियों को कोटिशः नमन। वर्ष 1943 में आज ही के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने ‘आजाद हिंद फौज’ के सेनापति के रूप में भारत की प्रथम स्वतंत्र सरकार की घोषणा की और इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया। यह ऐतिहासिक कदम अंग्रेजी हुकूमत के ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ।
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली चलो’ के महाघोष के साथ, माँ भारती को स्वाधीन करने का संकल्प लेने वाले ‘आजाद हिंद फौज’ के वीर जवान, देशभर के युवाओं के लिए एकजुट होकर ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने की प्रेरणा बने। नेताजी की नेतृत्व क्षमता और युवाओं के लिए उनकी प्रेरणा आज भी हमें एकता और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देती है। उन वीर सेनानियों को नमन, जिन्होंने अपने बलिदान से हमें एक नया रास्ता दिखाया, जय हिंद।