Breaking NewsUttarakhand

समाज सेवा ही मेरा लक्ष्य है: गुप्ता

देहरादून। समाज सेवा एवं जनहित के कार्य करना ही मेरा लक्ष्य है। ये कहना है विख्यात जनसेवी श्रीराम गुप्ता का। ‘विनर टाइम्स’ से एक मुलाकात के दौरान वार्ता करते हुए श्रीराम गुप्ता ने बताया कि जनहित और समाजसेवा के कार्य करने में उन्हें आत्मीय सुख की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के कार्य करके उन्हें काफी राहत एवं सुकून मिलता है। श्री गुप्ता कहते हैं कि दूसरों की तकलीफ को देखकर उनका मन विचलित हो उठता है। जरूरतमंद और हालात के मारे लोगों की सहायता करने में उनके हृदय को राहत महसूस होती है।

उन्होंने कहा कि वे पिछले काफी समय से समाजसेवा के कार्य करते आ रहे हैं। यदि कोई पीड़ित व जरूरतमंद उनके पास मदद के लिए आता है तो वे उसकी मदद करने सेें पीछे नहीं हटते। उन्होंने बताया कि वे समय-समय पर समाजसेवा के कार्य करते रहते हैं एवं जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना उन्हें अच्छा लगता है।

श्रीराम गुप्ता जनसेवा के साथ ही पशु सेवा के कार्य भी करते हैं। अपनी इसी कवायद के चलते हुए वे ‘एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन’ नामक संस्था से जुड़े हुए हैं। जिसके तहत वे बीमार और बेसहारा पशुओं की देखरेख और उनके निःशुल्क उपचार के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं।

श्रीराम गुप्ता का मानना है कि मनुष्य ईश्वर की सबसे सुन्दर रचना है। उनका कहना है कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक दूसरे व्यक्ति के काम आना चाहिए। परस्पर सहयोग और आपसी स्नेह की वजह से ही समाज का वजूद टिका हुआ है, इसे निरन्तर बनाये रखने की आवश्यकता है। श्रीराम गुप्ता कहते हैं कि वे स्वयं को बेहद भाग्यशाली समझते हैं कि उनका जीवन किसी के काम आ पाया है। मनुष्य जीवन बहुत मुश्किल से मिलता है, इसे नासिर्फ अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जिएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button