सैमसंग ने घटाई मोबाईल की कीमतें, जानिए कौन से हैं ये मॉडल

नई दिल्ली। साल का आखिरी महीना शुरू हो चुका है और कंपनियों ने अपने पुराने हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती का ऐलान करना शुरू कर दिया है। वीवो के बाद अब दिग्गज दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भी अपने बजट हैंडसेट के दामों में कटौती कर दी है। Samsung Galaxy J8 और Galaxy J6+ के दाम में कटौती की खबरें हैं। मुंबई के रिटलेर महेश टेलिकॉम ने सैमसंग के स्मार्टफोन्स में कटौती की जानकारी सबसे पहले दी।
याद दिला दें कि Samsung Galaxy J8 को भारत में 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और इनफिनिटी डिस्प्ले डिज़ाइन वाला यह कंपनी क पहला बजट हैंडसेट था। अब गैलेक्सी जे8 स्मार्टफोन 3,000 रुपये की कटौती के साथ 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे6+ की बात करें तो अब यह 15,990 रुपये में लॉन्च हुआ था और अब इसे 1,000 रुपये की छूट के साथ 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy J8: स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी जे8 में 6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरइए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है और यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। गैलेक्सी जे8 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है फोन में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। हैंडसेट में 3500mAh बैटरी दी गई है।
बात करें सैमसंग गैलेक्सी जे6+ की तो इसमें 6 इंच एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले है। डिवाइस में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन ऐंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और इसे 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं। गैलेक्सी जे6+ में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है।