सुशांत केस में सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती को NCB की टीम ने किया गिरफ्तार, रिया पर भी लटकी तलवार
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच करते हुए आज सुबह NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया है। सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है। सुशांत के साथ अब उनकी मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान केस की जांच भी सीबीआई करेगी। गुरुवार को सीबीआई ने कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ बंटी सजदेह का बयान दर्ज किया।
इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत और सुशांत की थेरेपिस्ट सुजैन वॉकर से भी पूछताछ की। सुशांत के निजी स्टाफ नीरज सिंह, केशव और उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से भी सीबीआई ने सवाल जवाब किए। इस बीच रिया चक्रवर्ती और शौविक के नए चैट सामने आए, जिसमें ड्रग्स कनेक्शन को लेकर खुलासा हुआ है। ईडी ने शौविक को समन भेजा था।
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 15वां दिन है। सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है। आज सुबह NCB ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा।
ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया और उनकी फैमिली एनसीबी के निशाने पर है। वहीं एम्स की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम आज सुशांत केस में अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।