ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना और देशवासियों को शुभकामनाएं : वंशिका सोनकर
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब दिया है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना, भारत सरकार और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में युवा भाजपा नेत्री एवं इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- हमारी सेना द्वारा किये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना, भारत सरकार और पूरे देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- भारतीय सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तानी आतंकवादियों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब दिया है। हमारी भारतीय सेना ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए नया इतिहास रच दिया है। हमें अपनी सेना और नेतृत्व पर गर्व है।