संदिग्ध हालात में भाई-बहन ने तोड़ा दम, पिता ने ये बताई मौत की वजह
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में दो मासूम भाई बहन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रारंभिक पड़ताल में पिता ने सांप के डस लेने के कारण बेटा-बेटी की मौत होने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की हकीकत सामने आ सकेगी।
सोमवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम को रोड़ीबेलवाला क्षेत्र की ठोकर नंबर दस में झोपड़ी में मासूम भाई बहन की मौत होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी ने पहुंचकर जानकारी जुटाई।
पूछताछ में मृतक शिवम (ढाई वर्ष) और मासूम मुन्नी (तीन माह ) के पिता रिंकू ने पुलिस को जानकारी दी कि देर रात करीब बारह बजे बच्चों के रोने की आवाज सुनकर जब वह उठा तो उनके नजदीक एक काले रंग का सांप दिखाई दिया।
उसे माजरा समझते देर न लगी। वह आनन फानन में बच्चों को जिला अस्पताल ले गया, जहां उसके बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। वह फिर शवों को लेकर चंडीघाट पुल के नीचे सपेरा बस्ती में लेकर पहुंचा था, जहां किसी शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी।
चौकी प्रभारी पवन डिमरी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पेशे से दिहाड़ी मजदूर अपने परिवार के साथ झुग्गी झोपड़ी में रहता है, उसके कुल चार बच्चे थे। एक बेटा एक बेटी की उम्र सात व 12 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ जाएगा।