संदिग्ध हालत में सैन्यकर्मी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
देहरादून,(विशाल)। शुक्रवार को जनपद देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक सैन्यकर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल करते हुए परिजनों से पूछताछ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 08/05/20 को थाना पटेल नगर को सूचना मिली कि चंद्रबनी क्षेत्र में एक व्यक्ति को उसके परिजनों द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया। उक्त सूचना पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
मौके पर जानकारी करने पर मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश थापा पुत्र संतराम थापा निवासी यमुनोत्री एनक्लेव फेज वन, चंद्रबनी, थाना पटेल नगर, उम्र 38 वर्ष, के रूप में हुई। मृतक के संबंध में परिजनों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक सेना में कार्यरत थे, वर्तमान में उनकी नियुक्ति लैंसडौन, कोटद्वार में चल रही थी तथा लॉक डाउन के कारण वह घर पर ही थे।
रात्रि में सैन्यकर्मी के द्वारा काफी अधिक शराब का सेवन किया गया था। उसके पश्चात वह घर के बाहर वाले कमरे में लेट गये। प्रातः जब परिजनों द्वारा उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठे, जिस पर उन्हें तत्काल परिजनों द्वारा मिलट्री अस्पताल ले जाया गया।
जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा प्रथमदृष्टया मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है, बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।