Breaking NewsSports
संजीवनी जाधव ने 29वें विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में रजत पदक जीता
ताइपै । भारत की उदीयमान एथलीटों में से एक संजीवनी जाधव ने 29वें विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीत लिया। नाशिक की जाधव ने जुलाई में भुवनेश्वर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 5000 मीटर में कांस्य पदक जीता था।
वह विश्व स्कूल ओलंपियाड में भी पदक जीत चुकी है। किर्गीस्तान की डारिया मेसलोवा ने 33:19.27 का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। जाधव ने 33:22.00 का समय निकाला। मेसलोवा लंदन में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेकर यहां आई है।