संकट के समय में दूरदर्शन पर एक बार फिर से दिखाई जाएगी रामायण, पढ़िये पूरी खबर
नई दिल्ली। रामानंद सागर की ‘रामायण’ और बी.आर. चोपड़ा के शो ‘महाभारत’ को भला कोई भूल सकता है? 90 के सुनहरे दौर में इन दो सीरियलों ने जो सफलता की इबारत लिखी थी, उसे फिर से न दोहराया जा सका और ये एतिहासिक साबित हुए। लेकिन अब लोगों को ‘रामायण’ को दूरदर्शन चैनल पर एक बार फिर से शुरु किया जा रहा है।
एक ओर जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है, ऐसे में लोग घरों में रहकर अलग-अलग तरीकों से अपना वक्त काट रहे हैं। मनोरंजन इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस की चोट पड़ी है और अब न तो नई फिल्में रिलीज हो रही हैं और ना ही टीवी शोज की शूटिंग हो पा रही है। ऐसे में तकरीबन सभी टीवी चैनल्स शोज के रिपीट टेलीकास्ट दिखाने के लिए मजबूर हैं। दूरदर्शन ने भी फैसला किया है वो एक दौर के बेहद लोकप्रिय टीवी शो रामायण और महाभारत का रिपीट टेलीकास्ट करेगा।