सपा नेता ने किया दावा, गौंड समुदाय से थे हनुमान
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व सलेमपुर से पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने हनुमान जी की जाति पर टिप्पणी करते हुए गोंड जाति का बता दिया। पूर्व सांसद विद्यार्थी ने अपने फेसबुक पर डाले गए वीडियो में कहा है कि भाजपा को समाज बांटने से संतोष नहीं हुआ तो वे भगवान को जाति में बांट रहे हैं।
भगवान को जाति में बांटना धर्म ज्ञानी के मुंह से शोभा नहीं देता। इसकी हम ¨निंदा करते हैं। भाजपा के धर्म ज्ञानियों ने हनुमान जी को दलित कहा, कुछ लोगों ने उन्हें मुसलमान कहा और कुछ लोगों ने उन्हें जाट कहा। पूर्व सांसद के फेसबुक पर यह बयान वायरल होते ही लोगों की टिप्पणी भी शुरू हो गई है।
हनुमान जी की जाति को लेकर अभी बवाल थमा नहीं था कि बीजेपी के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीति को गर्मा दिया है।
मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि ‘हनुमान जी ‘जाट’ थे क्योंकि जाट ही दूसरों के मामलों में अपनी टांग फंसाता है। हनुमान जी ने भगवान दास के रुप में राम जी के साथ युद्ध में शामिल हुई थे। इसलिए मुझे लगता है कि हनुमान जी जाट थे’।