सरदार पटेल की जयंती पर किया मैराथन दौड़ का आयोजन
देहरादून। आयुध निर्माणी देहरादून, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री देहरादून और ऑडनेंस फैक्ट्री इंस्टीट्यूट फॉर लर्निंग ने संयुक्त रूप से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) पर दोनो आयुध निर्माणीयो देहरादून द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को प्रातः 6:00 बजे एक मैराथन दौड़ का आयोजन रिंग रोड, लाडपुर से किया गया। आईआरडीई से होते हुए मैराथन दौड का समापन आयुध निर्माणी स्टेट के पार्क में किया गया।
मैराथन दौड़ का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक पीके दीक्षित जी एवं ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री के महाप्रबंधक शरद चंद यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इसके अतिरिक्त दोनों निर्माणीयो के अधिकारी, सभी यूनियन व कार्य समिति के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। मैराथन दौड़ के साथ-साथ आयुध निर्माणी निवासियों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए पॉलिथीन पर अंकुश लगने के लिए प्रोत्साहित किया।