Breaking NewsUttarakhand

सरे बाजार सहकर्मी को पेट्रोल डालकर जलाया, ये थी वजह

रुद्रपुर। यूपी के एक श्रमिक ने दूसरे श्रमिक पर भरे बाजार पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। राहगीरों ने श्रमिक पर पानी डालकर आग बुझाई। इस घटना की मुख्य वजह आठ साल पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग लगाने वाले श्रमिक को हिरासत में ले लिया है। चिकित्सक के अनुसार यूसुफ करीब 40 प्रतिशत झुलस गया है।

तराई नवादा थाना बहेड़ी यूपी निवासी यूसुफ अली (50) पुत्र कौसर अली रोजाना रुद्रपुर आकर काम तलाशने के बाद मजदूरी करता है। उसके साथ ही थाना बिलासपुर अहलदाबाद यूपी निवासी इरशाद वली भी मजदूरी करता है।

शुक्रवार सुबह दोनों गांधी पार्क स्थित लेबर चौक पर काम की तलाश में खड़े थे। इसी दौरान इरशाद ने यूसुफ से चाय पीने की बात कही और उसे लेबर चौक से कुछ दूरी पर अपने साथ ले गया।

चाय पीने के बाद इरशाद ने सड़क पर यूसुफ को धक्का दिया। यूसुफ के गिरने के बाद इरशाद ने उस पर बोतल में रखा पेट्रोल छिड़क दिया। इससे पहले यूसुफ संभलता, इरशाद ने गैस लाइटर से यूसुफ को आग लगा दी।

यूसुफ को आग से घिरा देख आसपास के दुकानदारों ने पानी डालकर आग बुझाई। शरीर से उसके कपड़े अलग कर 108 की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। इसी दौरान वहां एकत्र भीड़ ने मौके से भाग रहे इरशाद को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ में इरशाद ने बताया कि आठ साल पहले मजदूरी को लेकर उसका इंद्रा चौक पर यूसुफ से विवाद हुआ था और यूसुफ ने उसे जला दिया था। उसी रंजिश में उसने भी यूसुफ को मारने का प्रयास किया। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि इरशाद को हिरासत में लिया है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पेट्रोल छिड़ककर यूसुफ पर आग लगाने वाले इरशाद ने पहले से उसे मारने की योजना बनाई थी। पुलिस पूछताछ में इरशाद ने बताया कि यूसुफ रोजाना उसे परेशान करता था। इससे परेशान होकर वह यूसुफ से बदला लेने की योजना बना रहा था। शुक्रवार को उसने लेबर चौक आने से पहले ही एक पेट्रोल पंप से 30 रुपये का पेट्रोल कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भर लिया था और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button