Breaking NewsNational

सरेआम कुल्हाड़ी से काटकर एक शख्स की हत्या, तमाशबीन बनी पुलिस

हैदराबाद। नगर के एक व्यस्त चौराहे पर कुछ लोगों ने सरे आम कुल्हाड़ी से काटकर एक शख्स की हत्या कर दी। घटना मंगलवार की है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के वक्त आसपास पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने हमलवरों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। रिपोर्ट के मुताबिक राजेन्द्र नगर में दो लोगों ने एक शख्स का पीछा किया और उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया, इन लोगों ने उस शख्स को कुल्हाड़ी से बीच सड़क पर तबतक मारा जब तक वो गिर नहीं गया। इस जुड़ा एक मोबाइल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित के शरीर से बुरी तरह से खून निकल रहा है, कुछ देर बाद वह शांत पड़ जाता है, इसके बाद हमलावर विजय मुद्रा में अपने दोनों हाथ उठाता है और दूर चला जाता है।

चश्मदीद बताते हैं कि घटना के वक्त कम से कम तीन पुलिसकर्मी आस-पास मौजूद थे लेकिन किसी ने ज्यादा कुछ नहीं किया। इस मामले पर जब पुलिसकर्मियों की आलोचना हुई तो एक पुलिस ऑफिसर ने कहा कि दो पुलिसकर्मी लाठी लाने गये थे। वीडियो में दिखता है कि पहले तो एक पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वह तुरंत पीछे हट जाता है। इससे भी ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि जहां लोग जमा थे वहां से सायबराबाद पुलिस की एक वैन गुजरती भी है लेकिन वैन वहां पर रुकती नहीं है। वीडियो के अंत में हमलावर अपने शर्ट के बटन लगाता दिख रहा है। प्रकाश रेड्डी नाम के पुलिस ऑफिसर ने एनडीटीवी को बताया कि दो पुलिसकर्मी अपनी लाठी लाने गये थे, लेकिन जब तक वो लौटे देर हो चुकी थी, उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां से गुजरने वाले पुलिस वैन के बारे में अधिकारी ने कहा कि पेट्रोलिंग कार घटनास्थल से आगे गई, कार पार्क की और वे फिर वापस आए।

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “वे पेट्रोलिंग गाड़ी को सड़क के बीच में नहीं रोक सकते थे क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम हो जाता, वे घटनास्थल पर वापस लौटे और हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में मरने वाले की पहचान हो गई है। उसका नाम रमेश था, और वह हत्या के एक मामले में मुख्य आरोपी थी। इस घटना में महेश गौड़ नाम के एक शख्स की हत्या हुई और उसके जले हुए शरीर को एक मंदिर के किनारे फेंक दिया गया था। रमेश कोर्ट से लौट रहा था, तभी महेश गौड़ के पिता कृष्णा गौड़ और उसके चाचा लक्ष्मण गौड़ ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button