Breaking NewsUttarakhand
सरकार पर लगाए आरोप स्वामी शिवानंद ने

हरिद्वार: गंगा व सहायक नदियों में खनन के खिलाफ मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद का अनशन जारी रहा। उन्होंने सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
भूख हड़ताल के साथ ही स्वामी शिवानंद ने पिछले छह दिन से जल का भी त्याग कर रखा है। साथ ही उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर भीतर ग्रिल पर ताला जड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक खनन पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन मातृ सदन को नष्ट करने की चेष्टा कर रहा है। आश्रम के बाहर तहसील कर्मी ड्यूटी लगी है, जो अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोन पर वार्ता कर अनशन समाप्त करने की अपील की। इस पर उन्हें स्पष्ट बता दिया गया कि मांग पूरी होने तक तपस्या जारी रखी जाएगी।