सरकारी स्कूल में बच्चों से बर्तन साफ करवा रहे थे मास्टर जी, खुलासा होने पर हुआ ये अंज़ाम
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों से बर्तन धुलवाने का मामला सामने आया है। सामने आए विडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के बच्चे स्कूल के पास के ही एक हैंडपंप पर खाने की थालियां और कटोरे धो रहे हैं। बच्चों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनसे बर्तन धुलवाने के अलावा स्कूल की सफाई भी करवाई जाती है।
यह मामला अलीगढ़ जिले के गोंडा क्षेत्र के गांव पचावरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जानकारी के मुताबिक, बच्चे जो बर्तन धो रहे हैं, वे शिक्षकों के जूठे हैं। विडियो में बच्चियों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया, ‘राजू सर, मुरारी सर और सुनील सर बर्तन धुलवाते हैं। हम लोगों से स्कूल की सफाई भी कराई जाती है।’
इस मामले में जब अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हमें इस मामले की जानकारी है और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। तत्काल प्रभाव से तीनों शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कहा गया है कि बच्चों और उनके अभिभावक के बयान लेकर अग्रिम कार्रवाई करें।’