Breaking NewsUttarakhand

ससुर का हत्यारा दामाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून। राजधानी दून के राजपुर में देर रात एक युवक ने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ससुर और दामाद में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। मृतक के परिजनों ने आरोपी को दबोचकर उसकी पिटाई भी की। पुलिस ने आरोपी दामाद व मृतक के बेटे को हिरासत में लिया है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार मिश्र (60 वर्ष) कैनाल रोड पर गब्बर सिंह बस्ती में परिवार के साथ रहते थे। रामकुमार का दामाद अवधेश भी उनके घर पर ही रहता है। अवधेश ने कुछ लोगों ने तकरीबन पांच लाख रुपये उधार ले रखे हैं, जिसकी वसूली के लिए लोग अक्सर रामकुमार के घर आते रहते है। सोमवार को भी कुछ लोग रामकुमार के घर पैसे का तगादा करने आए थे, मगर उस समय अवधेश घर पर नहीं था। चार-पांच दिन से गायब चल रहा अवधेश रात करीब सवा 10 बजे घर पहुंचा तो ससुर रामकुमार से उसकी कहासुनी हो गई।

विवाद बढ़ने पर परिवार के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो अवधेश ने पिस्टल निकाली और रामकुमार पर फायर झोंक दिया। गोली रामकुमार के सीने में बायीं तरफ लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। यह देखकर अवधेश ने भागने की कोशिश की, मगर उसके साले राजेश और महेश ने उसे पकड़ लिया।

राजेश सचिवालय में एक अपर सचिव की गाड़ी चलाता है। सोमवार रात वह गाड़ी से ही घर पहुंचा था। उसी गाड़ी से राजेश पिता रामकुमार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी स्वीटी अग्रवाल व एसपी सिटी अजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मृतक रामकुमार की पत्नी शिवकली से पूछताछ की। एसएसपी ने बताया कि अवधेश और राजेश को हिरासत में लिया गया है।

Advertisements
Ad 13

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल की मैगजीन मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। पूछताछ पर अभियुक्त अवधेश मिश्रा ने बताया कि उसने कुछ लोगो से पैसा ले रखा था, जो वह नही दे पा रहा था। जिस कारण वह लोग बार-बार घर पर आ रहे थे और उसके ससुराल वाले उसे लोगो का पैसा देने के दबाव बना रहे थे और ससुराल के जिस कमरे में वह रहता है, उस कमरे से जाने के लिए दबाव बना रहे थे।

इसी कहासुनी और हाथापाई में उसने गोली मारकर अपने ससुर राम कुमार की हत्या कर दी। इसके बाद जैंसे ही उसने अपने साले महेश पर पिस्तौल तानी तो महेश और दूसरे साले राजेश ने उससे पिस्टल छीन ली लेकिन मैगजीन अभियुक्त अवधेश के पास रह गयी। घटना में प्रयुक्त पिस्टल मृतक रामकुमार के पुत्र राजेश व महेश ने अभियुक्त से छीन ली थी और जब अपने पिता जी को दून अस्पताल लेकर आये तो कार में ही रख ली थी।

जो पुलिस ने दून अस्पताल में ही बरामद कर ली। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह पिस्टल लगभग डेढ साल पहले अपने गांव मध्यप्रदेश से लाया था। जिस पर उच्चाधिकारी गणों व स्थानीय जनता द्वारा गठित टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button